सौम्या चौरसिया तीन दिन की ईडी की रिमांड पर, 19 दिसंबर को फिर होगी पेशी

ईडी ने 3 हजार 200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में सौम्या चौरसिया को 3 दिन की रिमांड पर लिया है। राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया की 19 दिसंबर को फिर पेशी होगी।

author-image
VINAY VERMA
New Update
soumaya choursiya remand by ED

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. 3200 करोड़ के शराब घोटाले में निलंबित राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को ईडी ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। ईडी ने मंगलवार रात पूछताछ के बाद सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। जहां ईडी ने कोर्ट से पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड की मांग की थी। बहस सुनने के बाद जज ने दोपहर बाद 3 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा। सौम्या चौरसिया को 19 दिसंबर को फिर कोर्ट में पेश करना होगा।

तांत्रिक के इनपुट पर कार्रवाई

राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया की की दूसरी बार गिरफ्तारी है। इस बार गिरफ्तारी कारोबारी लक्ष्मीनारायण बंसल और कथित तांत्रिक केके श्रीवास्तव से पूछताछ में मिले इनपुट पर की गई।

ईडी के अधिवक्ता डा. सौरभ पाण्डेय ने कोर्ट को बताया कि इस घोटाले में सौम्या को लक्ष्मी नारायण बंसल के जरिए कुल 115 करोड़ रुपए मिले थे। इसमें से 72 करोड़ रुपए सौम्या ने केके श्रीवास्तव के जरिए हवाला करवाया। यह किसे ट्रांसफर कराया गया यह नहीं बताया गया। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में बिजली का बिल नहीं जमा करने से कंपनी घाटे में, घरेलू उपभोक्ताओं से सीएसपीडीसीएल करती है वसूली

सौम्या चौरसिया फिर हुईं गिरफ्तार, शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई, भूपेश बघेल पर शिकंजा कसने की तैयारी

सौम्या चौरसिया की रिमांड को ऐसे समझें 

  • सौम्या चौरसिया को 3200 करोड़ के शराब घोटाला में ईडी ने 3 दिन की रिमांड पर लिया।
  • सौम्या को लक्ष्मीनारायण बंसल से 115 करोड़ रुपये मिले, जिनमें से 72 करोड़ हवाला से ट्रांसफर हुए।
  • उनकी डायरी में 43.50 करोड़ रुपये की एंट्रियां मिलीं, जिससे गिरफ्तारी हुई।
  • सौम्या पहले भी कोयला घोटाला में आरोपित थीं, मई में सुप्रीम कोर्ट से रिहा हुईं।
  • 19 दिसंबर को सौम्या चौरसिया को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सौम्या चौरसिया के डायरी में एंट्री

ईडी के अनुसार सौम्या की डायरी में 43.50 करोड़ रुपए की एंट्रियां मिली हैं। पूछताछ में सौम्या चौरसिया द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया। इससे पहले मई महीने में सुप्रीम कोर्ट की शर्तों पर सौम्या चौरसिया समेत छह आरोपियों को रिहा किया गया था। रिहाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें राज्य से बाहर रहने के निर्देश भी दिए थे‌। सौम्या बंगलुरू में रह रही थीं।

यह खबरें भी पढ़ें...

सौम्या चौरसिया के पीए जयचंद कोशले के खिलाफ 1 हजार पन्नों की चार्जशीट,मेडम तक पहुंचाता था वसूली का पैसा

अनिल टुटेजा और निरंजन दास जेल में बंद, रानू साहू और सौम्या चौरसिया जमानत पर, भ्रष्टाचार के खेल की सीएम साय ने दी जानकारी

कोयला घोटाले में भी आरोपी है सौम्या

यह सौम्या चौरसिया की दूसरी बार गिरफ्तारी है। पहले भी वह कोयला घोटाले के आरोप में गिरफ्तार हुई थीं, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट से शर्तों पर रिहा हो गई थीं। इस बार सौम्या की गिरफ्तारी में तांत्रिक केके श्रीवास्तव और कारोबारी लक्ष्मीनारायण बंसल से मिली जानकारी का बड़ा हाथ है।

सुप्रीम कोर्ट ईडी सौम्या चौरसिया शराब घोटाला कोयला घोटाला सौम्या चौरसिया की रिमांड
Advertisment