रायपुर में बची साउथ अफ्रीका की छात्रा की जान, सफल हुई सर्जरी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के जनरल सर्जरी विभाग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। यहां पढ़ाई कर रही दक्षिण अफ्रीका की छात्रा की पित्ताशय की पथरी सर्जरी सफलतापूर्वक की।

author-image
Harrison Masih
New Update
South African student Raipur surgery successful chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के जनरल सर्जरी विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां पढ़ाई कर रही दक्षिण अफ्रीका की छात्रा की लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी (पित्ताशय की पथरी) सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जिससे वह छह माह से लगातार हो रहे पेट दर्द से मुक्त हो गई है।

यह सर्जरी इसलिए विशेष है क्योंकि छात्रा ने अपने देश लौटकर इलाज कराने के बजाय अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा जताया और यहीं सर्जरी कराने का फैसला लिया। छात्रा के अटेंडर सिबोनेलो सनेलिस जुंगु ने कहा, “भारत के डॉक्टर हमारे देश में भी सफलतापूर्वक इलाज कर रहे हैं, इसलिए हमने यहीं इलाज कराने का निर्णय लिया।”

700 करोड़ के स्टील प्लांट को लेकर बढ़ा विरोध

इलाज की शुरुआत ऐसे हुई

छात्रा रायपुर के एक निजी विश्वविद्यालय में बीएससी साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही है। 6 मई 2025 की रात को उसे तीव्र पेट दर्द, उल्टी और भूख न लगने की शिकायत हुई। निजी अस्पताल में जांच के बाद गॉलब्लैडर में स्टोन पाया गया। इसके बाद परिवार ने अंबेडकर अस्पताल का चयन किया। सर्जरी विभाग की टीम ने पूरी प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक अंजाम दिया।

फर्जी ट्रेडिंग ने लूटा कारोबार, करोड़पति हो गया कंगाल!

पूरी मेडिकल टीम ने निभाई जिम्मेदारी

डॉ. मंजू सिंह के नेतृत्व में डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. मनीष साहू, डॉ. अंजलि जालान, डॉ. आयुषी गोयल, डॉ. पूजा जैन और एनेस्थीसिया टीम की डॉ. प्रतिभा शाह व डॉ. मंजुलता टंडन की मौजूदगी में यह सर्जरी हुई।

डॉ. सिंह ने बताया कि जैसे ही विदेशी छात्रा को भर्ती किया गया, पूरी प्रक्रिया की जानकारी डीन डॉ. विवेक चौधरी और अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर को दी गई। दोनों अधिकारियों ने सर्जरी संबंधी औपचारिकताएं तुरंत पूरी करवाईं।

मद्दी बने बेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष, केदारनाथ गुप्ता को अपैक्स बैंक की कुर्सी

क्या होती है लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी?

यह एक आधुनिक शल्यक्रिया है जिसमें पेट में छोटे चीरे कर लेप्रोस्कोप (कैमरा लगी पतली ट्यूब) की मदद से गाल ब्लैडर हटाया जाता है। इसमें कम रक्तस्राव, कम दर्द और जल्दी रिकवरी होती है। मरीज को सामान्य एनेस्थीसिया दिया जाता है, और सर्जरी के बाद बहुत जल्द सामान्य जीवन में वापस लौट सकते हैं।

मरीज पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से छुट्टी

सर्जरी के बाद छात्रा ने बताया कि वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही है। उसे अब पेट दर्द की कोई शिकायत नहीं है। फिलहाल उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस सर्जरी ने रायपुर के सरकारी अस्पतालों की साख को न सिर्फ बढ़ाया है, बल्कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर विदेशी मरीजों का भरोसा भी मजबूत किया है।

एम्बुलेंस और ट्रक की भीषण टक्कर में ड्राइवर की मौत, 6 घायल

 

South

FAQ

1: लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी क्या है?
उत्तर: लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी एक न्यूनतम चीरा (मिनिमल इनवेसिव) वाली सर्जरी है, जिसमें गाल ब्लैडर (पित्ताशय) को शरीर से हटाया जाता है। इसमें एक कैमरा युक्त उपकरण (लेप्रोस्कोप) और छोटे सर्जिकल टूल्स के माध्यम से पेट के अंदर ऑपरेशन किया जाता है। इस सर्जरी से जल्दी रिकवरी होती है और अस्पताल में कम समय बिताना पड़ता है।
2: क्या सर्जरी के लिए विदेश जाने के बजाय भारत में इलाज कराना सुरक्षित है?
उत्तर: हां, भारत के डॉक्टरों और अस्पतालों की विशेषज्ञता व सुविधाएं आज विश्वस्तरीय हैं। रायपुर में दक्षिण अफ्रीका की छात्रा का सफल ऑपरेशन इसका उदाहरण है। इससे यह सिद्ध होता है कि विदेशी मरीज भी भारत के चिकित्सा तंत्र पर भरोसा कर सकते हैं।
प्रश्न 3: रायपुर के किस अस्पताल में यह सर्जरी की गई और किन डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया?
उत्तर: यह सर्जरी रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में जनरल सर्जरी विभाग द्वारा की गई। सर्जरी टीम में डॉ. मंजू सिंह, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. मनीष साहू, डॉ. अंजलि जालान, डॉ. आयुषी गोयल और डॉ. पूजा जैन शामिल थे। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. प्रतिभा शाह और डॉ. मंजुलता टंडन शामिल थीं।


South African| Student | surgery | Operation | Raipur | chattisgarh | साउथ अफ्रीका | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर

छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सर्जरी छात्रा साउथ अफ्रीका chattisgarh Raipur Operation surgery Student South African