SP का कटा चालान, रेड सिग्नल तोड़ने पर लगा जुर्माना

Bilaspur News : बिलासपुर जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है। अधिकारी का ही चालान कट गया। रेड सिग्नल तोड़ने के कारण एसपी को जुर्माना भरना पड़ा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
SP challan issued fined for breaking red signal bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर में एक अनोखा उदाहरण तब सामने आया जब एसपी रजनेश सिंह की गाड़ी का चालान रेड सिग्नल तोड़ने पर कट गया। एसपी के ड्राइवर ने सत्यम चौक पर रेड सिग्नल जंप किया, जो आईटीएमएस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद ऑटोमेटिक सिस्टम से वाहन का नंबर पहचानकर तुरंत ही एसपी के मोबाइल पर 2000 रुपए का चालान भेज दिया गया।

UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम

देना पड़ा जुर्माना

चालान मिलने के बाद, एसपी रजनेश सिंह ने बिना कोई बहाना बनाए 2000 रुपए का जुर्माना भरा और चालान की रसीद कटवाई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति, चाहे उसकी पहचान कुछ भी हो, को नियमों का पालन करना चाहिए।

मोबाइल चोरों ने मचाया आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए

एसपी सिंह ने इस घटना से जनता को संदेश देते हुए कहा कि सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे हर समय यातायात नियमों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि, "ऊपर वाला सब देख रहा है," इसलिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चलेगा बुलडोजर

लॉरेंस का गुर्गा बन शराब फैक्ट्री मालिक से वसूली करने पहुंचा, गिरफ्तार

Chhattisgarh News CG News Bilaspur News Bilaspur बिलासपुर bilaspur sp chhattisgarh news in hindi bilaspur news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news today एसपी रजनेश सिंह SP Rajnesh Singh