वक्फ बिल को लेकर मस्जिदों में किसी भी तरह की तकरीर पर लगी रोक

धार्मिक के अतिरिक्त किसी अन्य विषय पर बयान या तकरीर करने से पहले छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से मुतवल्लियों के लिए बनाए गए वॉट्सएप ग्रुप पर मैसेज कर या फिर चिट्ठी भेजकर अनुमति लेनी होगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Speech in mosques banned due to Wakf Bill the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में भी पास हो गया। इससे पहले बिल लोकसभा में पास हुआ था। छत्तीसगढ़ में वक्फ बिल को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी से मुतवल्लियों को रोका गया है।छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने मुतवल्लियों को हिदायत दी है कि नमाज के बाद होने वाली तकरीर में वक्फ संशोधन पर बातचीत नहीं हो सकेगी। 

ये खबर भी पढ़ें... MBBS स्टूडेंट्स से लाखों रुपए वसूल रहे मेडिकल कॉलेजों पर जुर्माना

पक्ष या विपक्ष में किसी भी तरह की चर्चा नहीं

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज के अनुसार वक्फ बिल को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी से बचने के लिए मुतवल्लियों को निर्देश जारी किए गए हैं। वह बिल में बदलाव को लेकर नमाज के बाद तकरीर में उसके पक्ष या उसके विपक्ष में किसी भी तरह की चर्चा नहीं करेंगे। मस्जिद में नमाज के बाद सिर्फ धार्मिक विषय पर तकरीर हो सकती है। नवंबर 2023 में ही बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने मस्जिदों में किसी भी तरह के बाहरी मसले पर चर्चा पर रोक लगा दी थी। मुतवल्लियों को सिर्फ धार्मिक तकरीर करने की ही इजाजत है।

ये खबर भी पढ़ें... CM के जिले में 56 हजार पढ़े लिखे बेरोजगार,1 साल में सिर्फ 87 को रोजगार

रोक लगाने की यह है वजह

सलीम राज के अनुसार वक्फ बिल संसद में पास हो चुका है। आसान शब्दों में समझिए कि एक तरह से यह कानून है, कानून का पालन सभी को करना है। इस वजह से मस्जिदों में यह निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की तरफ से मस्जिदों के इमाम को यह स्वतंत्रता है कि वह धार्मिक विषयों पर तकरीर करें।

ये खबर भी पढ़ें... गृहमंत्री अमित शाह नक्सलियों को जड़ से साफ करने आज लेंगे हाईलेवल मीटिंग

धार्मिक विषय से अतिरिक्त किसी अन्य विषय पर बयान या तकरीर करने से पहले छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से मुतवल्लियों के लिए बनाए गए वॉट्सएप ग्रुप या फिर चिट्ठी भेजकर अनुमति लेनी होगी। मूल रूप से इस निर्देश का मकसद समाज में वक्फ बिल को लेकर एक तरह की सोच कायम करना है।

ये खबर भी पढ़ें... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

 

waqf bill | waqf bill updates | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

CG News cg news in hindi cg news hindi cg news today छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड waqf bill cg news live news cg news live waqf bill updates