सौतेला बाप ही निकला हत्यारा! सेप्टिक टैंक से मिले कंकाल का खुला राज

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में स्थित एक गोदाम के सेप्टिक टैंक से 17 मई 2025 को मिले रहस्यमयी नरकंकाल मामले में धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

author-image
Harrison Masih
New Update
stepfather murderer skeleton found chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में स्थित एक गोदाम के सेप्टिक टैंक से 17 मई 2025 को मिले रहस्यमयी नरकंकाल मामले में धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 6-7 साल पुराने इस मामले में मृतक का सौतेला पिता राममिलन गोड़ ही हत्यारा निकला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में दुर्घटना पीड़ितों को अब मिलेगा मुफ्त उपचार

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस को ग्राम भोयना में आशीष बरड़िया के गोदाम के सूखे सेप्टिक टैंक से नरकंकाल मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने जब जांच शुरू की, तो घटनास्थल से कई सुराग बरामद किए गए जिनमें नीला-सफेद डाट पेन, सीरिंज, प्लास्टिक बटन, अंडरवियर की रबर पट्टी (जिसमें "D-LUX" लिखा था), और सीमेंट पोल शामिल थे। एक पोल में हरा नायलोन रस्सी और साइकिल ट्यूब बंधा हुआ मिला।

जांच में आया आरोपी सामने

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में जब टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर राममिलन गोड़ से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

ये खबर भी पढ़ें... एम्बुलेंस और ट्रक की भीषण टक्कर में ड्राइवर की मौत, 6 घायल

झगड़े से हत्या तक की कहानी

आरोपी राममिलन ने बताया कि लगभग 6 साल पहले क्वांर नवरात्रि के समय रात को घर पर उसका सौतेला बेटा नंदू सोनी (23 वर्ष) आया और खाने को लेकर बहस होने लगी। गुस्से में आकर राममिलन ने नंदू का सिर दीवार में पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी ने सुबह 4 बजे शव को घसीटते हुए पास के गोदाम के सेप्टिक टैंक तक पहुंचाया। वहां नायलोन रस्सी और साइकिल ट्यूब से शव को सीमेंट पोल में बांधकर टैंक में फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो।

ये खबर भी पढ़ें... फर्जी ट्रेडिंग ने लूटा कारोबार, करोड़पति हो गया कंगाल!

पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी के इकबालिया बयान से वर्षों पुरानी यह गुत्थी सुलझ गई है।

यह मामला इस बात का प्रमाण है कि कोई भी अपराध समय के साथ छिप नहीं सकता। धमतरी पुलिस की सतर्कता और वैज्ञानिक तरीके से की गई जांच ने एक पुरानी हत्या की सच्चाई को उजागर कर न्याय दिलाया।'

ये खबर भी पढ़ें... शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो... 3 साल के मासूम को टंगिया से काट डाला

murderer | father killed son | father killed step-son | skeleton | dhamtari | chattisgarh | हत्यारा गिरफ्तार | सेप्टिक टैंक में लाश | युवक का कंकाल मिला

छत्तीसगढ़ धमतरी युवक का कंकाल मिला कंकाल सेप्टिक टैंक में लाश हत्यारा गिरफ्तार हत्यारा chattisgarh dhamtari skeleton father killed step-son father killed son murderer