/sootr/media/media_files/2025/05/20/1lCidgy2RlInuoU1UAyF.jpg)
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने शराब के लिए हुए झगड़े के बाद अपने ही तीन साल के बेटे की टंगिया से हत्या कर दी। यह घटना दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी की है।
राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
अपने ही बेटे को टंगिया से काट डाला
आरोपी संजय कुमार मरकाम (34 वर्ष) शराब का आदी है। रविवार की रात उसने शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आधी रात के सन्नाटे में जब सब सो रहे थे, तब संजय ने अपने मासूम बेटे संस्कार (उर्फ शौर्य) को एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाकर टंगिया से वार कर दिया।
10वीं-12वीं की पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन... स्टूडेंट्स फटाफट करें आवेदन
कमरे में फैला खून ही खून
हमला इतना भयानक था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चे को परिजन नरहरपुर, कांकेर के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दुगली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद मातम छाया हुआ है, और ग्रामीण आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।
राजधानी में नाइट पार्टी... गोवा और पुणे से हो रही ड्रग्स की सप्लाई
FAQ
बीएड-डीएलएड दोनों की बढ़ी डिमांड... आवेदन 1 लाख से अधिक
Murder Case | dhamtari | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today