शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो... 3 साल के मासूम को टंगिया से काट डाला

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने शराब के लिए हुए झगड़े के बाद अपने ही तीन साल के बेटे की टंगिया से हत्या कर दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
did not get money for alcohol killed 3 year old innocent child dhamtari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने शराब के लिए हुए झगड़े के बाद अपने ही तीन साल के बेटे की टंगिया से हत्या कर दी। यह घटना दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी की है।

राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

अपने ही बेटे को टंगिया से काट डाला

आरोपी संजय कुमार मरकाम (34 वर्ष) शराब का आदी है। रविवार की रात उसने शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आधी रात के सन्नाटे में जब सब सो रहे थे, तब संजय ने अपने मासूम बेटे संस्कार (उर्फ शौर्य) को एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाकर टंगिया से वार कर दिया।

10वीं-12वीं की पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन... स्टूडेंट्स फटाफट करें आवेदन

कमरे में फैला खून ही खून

हमला इतना भयानक था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चे को परिजन नरहरपुर, कांकेर के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दुगली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद मातम छाया हुआ है, और ग्रामीण आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

राजधानी में नाइट पार्टी... गोवा और पुणे से हो रही ड्रग्स की सप्लाई

FAQ

धमतरी जिले के किस गांव में पिता ने अपने बेटे की हत्या की?
यह घटना धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी में हुई।
आरोपी पिता ने अपने बेटे की हत्या क्यों की?
आरोपी संजय कुमार मरकाम ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर पत्नी से विवाद किया और गुस्से में आकर अपने तीन साल के बेटे की टंगिया से हत्या कर दी।
हत्या के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीण आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

बीएड-डीएलएड दोनों की बढ़ी डिमांड... आवेदन 1 लाख से अधिक

 

Murder Case | dhamtari | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today

 

crime news today Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news crime news dhamtari Murder Case