बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर निकालेगी STF... हर जिले में होगी कार्रवाई

अवैध अप्रवासी, घुसपैठिए जैसे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्याओं की तलाशी के लिए राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
STF expel Bangladeshi Rohingya Muslims Action taken every district
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अवैध अप्रवासी, घुसपैठिए जैसे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्याओं की तलाशी के लिए राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। रायपुर में एएसपी ममता देवांगन को एसटीएफ का प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह दुर्ग में डीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, राजनांदगांव में राहुल देव शर्मा, कवर्धा में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल, खैरागढ़ में एएसपी नीतेश गौतम, मोहला-मानपुर में डीएसपी नेहा पवार को प्रभारी बनाया गया है। अधिकांश जिलों में एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। उनके साथ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसपी, हवलदार और सिपाही की टीम रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

मंत्रालय में रिपोर्ट करेगी STF

टास्क फोर्स राज्य में अवैध दस्तावेज या बिना दस्तावेज के रहने वाले और बाहर से आने वालों की तलाश करेंगे। इनकी कार्रवाई की हर माह रिपोर्ट बनाई जाएगी, जो हर माह की 5 तारीख तक गृह विभाग को भेजनी होगी। एसटीएफ की पहली बैठक 5 जून को मंत्रालय में होगी। इसकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में एसटीएफ का गठन किया गया है। ये टीम जिला बल से ही बनाई गई है, जो रुटीन की पुलिसिंग के साथ-साथ टास्क फोर्स का काम करेगी। इसका सुपरविजन जिले में एसएसपी और राज्य में डीजीपी करेंगे। अभी जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों से एसटीएफ का गठन किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी... 1680 करोड़ रुपए लागत

आने वाले समय में इसका अलग सेटअप तैयार किया जाएगा। इसमें अलग से भर्ती की जाएगी। क्योंकि इनका काम जिला पुलिस से अलग है। झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में एसटीएफ की अलग विंग है। यह विशेष मामलों की जांच और कार्रवाई करती है।

ये खबर भी पढ़िए...तबादले का फर्जी आदेश लेकर जॉइन करने पहुंची दो शिक्षिकाएं... ऐसे खुला राज

हर जिले में बनी STF की टीम

सबसे बड़ी टीम राजनांदगांव में: एसटीएफ की सबसे बड़ी टीम राजनांदगांव में बनाई गई है। इसमें 28 सदस्य होंगे। इसमें एएसपी राहुल देव शर्मा के साथ 4 डीएसपी, 16 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को रखा गया है। रायपुर में एएसपी ममता देवांगन के साथ सीएसपी पूर्णिमा लांबा, सीनियर टीआई संजीव मिश्रा समेत 8 लोगों की टीम है।

 

ये खबर भी पढ़िए...CM हुए सख्त... बोले - काम करो नहीं तो सस्पेंड के लिए तैयार रहो

 

CG News | cg news update | cg news today | अवैध बांग्लादेशी | बांग्लादेशी मुसलमान | बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान

STF CG News cg news update cg news today अवैध बांग्लादेशी बांग्लादेशी मुसलमान बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान पाकिस्तानी