छात्र का टीचर्स पर जानलेवा हमला,स्कूल में मोबाइल फोन लाने से रोका था
कक्षा 11वीं के छात्र ने शिक्षक के गले को निशाना बनाते हुए धारदार हथियार से हमला किया। हमले में घायल टीचर को बचाने आए साथी शिक्षक पर भी छात्र ने हमला किया और फरार हो गया।
स्कूल में मोबाइल फोन लाने से रोकने पर एक स्टूडेंट ने अपने टीचर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल टीचर को बचाने पहुंचे दूसरे शिक्षक पर भी छात्र ने हमला कर दिया और फिर फरार हो गया। छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है। घटना धमतरी की है।
सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई के अनुसार रत्नाबांधा रोड पर सर्वाेदय स्कूल है। यह इंग्लिस मीडियम स्कूल है। यहां पर गुरुवार दोपहर स्कूल की छुट्टी हुई थी। स्टूडेंट्स स्कूल से घर जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे। इसी दौरान कक्षा 11वीं के एक छात्र ने वहां खड़े शिक्षक जुनैद अहमद (35) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उनके गले को निशाना बनाया गया था।
हमले से शिक्षक खून से लथपथ हो गए। घटना को देख एक अन्य शिक्षक कुलप्रीत सिंह ने बीच बचाव करने पहुंचे तो तो छात्र ने उन्हें भी मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों शिक्षकों को खून से लथपथ देखकर स्टूडेंट्स में चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों पर हमले के बाद छात्र वहां से फरार हो गया।
शिक्षकों का इलाज कर रहे डॉ. अखिलेश देवांगन के अनुसार शिक्षक जुनैद अहमद की स्थिति गंभीर है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। वहीं, शिक्षक कुलप्रीत सिंह का उपचार किया जा रहा है।
छात्र ने शिक्षक पर इसलिए हमला किया क्योंकि शिक्षक ने उसे स्कूल में मोबाइल फोन लाने से मना किया था।
घटना के दौरान क्या हुआ और किस प्रकार के हथियार का उपयोग किया गया ?
11वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक जुनैद अहमद पर धारदार हथियार से उनके गले पर जानलेवा हमला किया। जब दूसरे शिक्षक कुलप्रीत सिंह बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो छात्र ने उन पर भी हमला कर दिया।
घायल शिक्षकों की स्थिति क्या है ?
शिक्षक जुनैद अहमद गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। शिक्षक कुलप्रीत सिंह को भी चोटें आईं, लेकिन उनका इलाज स्कूल के पास ही किया जा रहा है।