छात्र का टीचर्स पर जानलेवा हमला,स्कूल में मोबाइल फोन लाने से रोका था

कक्षा 11वीं के छात्र ने शिक्षक के गले को निशाना बनाते हुए धारदार हथियार से हमला किया। हमले में घायल टीचर को बचाने आए साथी शिक्षक पर भी छात्र ने हमला किया और फरार हो गया।

author-image
Marut raj
New Update
Student attacks teacher for stopping him from bringing mobile phone in Dhamtari the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्कूल में मोबाइल फोन लाने से रोकने पर एक स्टूडेंट ने अपने टीचर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल टीचर को बचाने पहुंचे दूसरे शिक्षक पर भी छात्र ने हमला कर दिया और फिर फरार हो गया। छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है। घटना धमतरी की है।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

एक शिक्षक की हालत गंभीर

सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई के अनुसार रत्नाबांधा रोड पर सर्वाेदय स्कूल है। यह इंग्लिस मीडियम स्कूल है। यहां पर गुरुवार दोपहर स्कूल की छुट्टी हुई थी। स्टूडेंट्स स्कूल से घर जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे। इसी दौरान कक्षा 11वीं के एक छात्र ने वहां खड़े शिक्षक जुनैद अहमद (35) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उनके गले को निशाना बनाया गया था।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

हमले से शिक्षक खून से लथपथ हो गए। घटना को देख एक अन्य शिक्षक कुलप्रीत सिंह ने बीच बचाव करने पहुंचे तो तो छात्र ने उन्हें भी मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों शिक्षकों को खून से लथपथ देखकर स्टूडेंट्स में चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों पर हमले के बाद छात्र वहां से फरार हो गया।

 शिक्षकों का इलाज कर रहे डॉ. अखिलेश देवांगन के अनुसार शिक्षक जुनैद अहमद की स्थिति गंभीर है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। वहीं, शिक्षक कुलप्रीत सिंह का उपचार किया जा रहा है। 

अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों ने फोर्स को घेरा..दोनों तरफ से फायरिंग

FAQ

छात्र ने अपने शिक्षक पर हमला क्यों किया ?
छात्र ने शिक्षक पर इसलिए हमला किया क्योंकि शिक्षक ने उसे स्कूल में मोबाइल फोन लाने से मना किया था।
घटना के दौरान क्या हुआ और किस प्रकार के हथियार का उपयोग किया गया ?
11वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक जुनैद अहमद पर धारदार हथियार से उनके गले पर जानलेवा हमला किया। जब दूसरे शिक्षक कुलप्रीत सिंह बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो छात्र ने उन पर भी हमला कर दिया।
घायल शिक्षकों की स्थिति क्या है ?
शिक्षक जुनैद अहमद गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। शिक्षक कुलप्रीत सिंह को भी चोटें आईं, लेकिन उनका इलाज स्कूल के पास ही किया जा रहा है।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Dhamtari News धमतरी न्यूज mobile phone addiction मोबाइल फोन की लत मोबाइल फोन dhamtari news in hindi cg news in hindi cg news update cg news hindi mobile phone cg news today