एक ही परिवार के 12 लोगों को उम्रकैद...जमीन विवाद हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ज़मीन विवाद को लेकर हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने एक ही परिवार के 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Surajpur land dispute murder case 12 people sentenced life imprisonment the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ज़मीन विवाद को लेकर हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमई में हुए इस हत्याकांड के लगभग तीन साल बाद अदालत ने एक ही परिवार के 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह सजा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह चौहान की अदालत ने सुनाई।

ये खबर भी पढ़ें... बेटे ने की पिता की हत्या, शादी नहीं कराने से था नाराज, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 24 जून 2022 का है, जब ग्राम सेमई निवासी हिरदलराम राजवाड़े की हत्या कर दी गई थी। हिरदलराम ने बईगासाय लोहार से एक जमीन खरीदी थी, जिस पर उसके ही रिश्तेदारों का पहले से कब्जा था। विवाद की स्थिति में वह सीमांकन के लिए मौके पर जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस MLA के 'पप्पाजी' को रेप केस में उम्रकैद... CG में हंगामा

कौन हैं आरोपी?

इस मामले में आरोपी बनाए गए सभी 12 लोग एक ही परिवार से हैं। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं जिनकी उम्र 24 से लेकर 65 वर्ष के बीच है। पुलिस की जांच में यह साबित हुआ कि सभी ने सुनियोजित तरीके से मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।

ये खबर भी पढ़ें... गैंग रेप केस में मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट से दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा

अदालत ने माना पूर्व नियोजित साजिश

अदालत ने सभी आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और सामूहिक हमले का दोषी माना। फैसले में अदालत ने कहा कि यह अपराध न केवल सुनियोजित था, बल्कि समाज की कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती था।

अभियोजन की प्रभावशाली पैरवी

सरकारी पक्ष की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक कृष्ण कुमार नाविक ने मामले में सशक्त और प्रभावी पैरवी की, जिसके चलते सभी आरोपियों को दोषी साबित किया जा सका। अभियोजन पक्ष ने अदालत के सामने मजबूत साक्ष्य और गवाह पेश किए, जिससे हत्या की पूरी साजिश और उसके क्रियान्वयन को अदालत में सिद्ध किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म और फिर हत्या, MP हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदली दोषी की फांसी

सामाजिक संदेश

इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि समाज में कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त किसी को नहीं है, चाहे विवाद पारिवारिक हो या संपत्ति को लेकर। अदालत के इस फैसले से निश्चित रूप से एक कड़ा संदेश गया है कि कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वालों के लिए कोई नरमी नहीं होगी।

सूरजपुर 12 लोगों को उम्रकैद | सूरजपुर जमीन विवाद हत्याकांड | सूरजपुर जमीन विवाद मामला | Surajpur land dispute murder case | Surajpur News | 12 people sentenced to life imprisonment | CG News

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CG News Surajpur News सूरजपुर 12 लोगों को उम्रकैद सूरजपुर जमीन विवाद हत्याकांड सूरजपुर जमीन विवाद मामला Surajpur land dispute murder case 12 people sentenced to life imprisonment