स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय से लूट... नाबालिग लड़कों ने सुनसान जगह बुलाया

भिलाई में तीन नाबालिग लड़कों ने स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सुनसान जगह बुलाकर डिलीवरी ब्वॉय के 1900 रुपए लूटकर भाग गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Swiggy delivery boy robbed Minor boys called deserted place bhilai the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई में तीन नाबालिग लड़कों ने स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने पहले स्विगी में खाने ऑर्डर दिया, उसके बाद सुनसान जगह बुलाकर डिलीवरी ब्वॉय के 1900 रुपए लूटकर भाग गए।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि दुर्गा नगर जुनवानी निवासी रोशन कुमार स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। उसने जामुल थाने में उसके साथ लूट होने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 28 मार्च 2025 की रात 1.17 बजे घासीदास नगर जामुल निवासी एक युवक ने खाने का ऑर्डर किया था।

यह खबर भी पढ़ें....जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

रोशन ऑर्डर लेकर घासीदास नगर पहुंचा था। उसी समय 5 लड़के आए और हमने ऑर्डर किया है कहते हुए उसकी बाइक की चाबी निकालने लगे। जब रोशन ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 1900 रुपए और आधार कार्ड लूट लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

ऑर्डर करने वाले लड़के के जरिए की गई पूछताछ

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान स्विगी में ऑर्डर करने वाले लड़के को पकड़ा और उससे पूछताछ की। इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना और हुलिया के आधार पर संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ की गई।

यह खबर भी पढ़ें....weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम

पूछताछ में आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों के पास से लूट की रकम, आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पहले भी चोरी के प्रकरण में पकड़ चुकी है पुलिस

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी 16-17 साल के बीच के हैं। वो लोग आदतन नशा करने वाले हैं। उनके खिलाफ इससे पहले भी चोरी और अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस उन्हें कई बार समझाईश भी दे चुकी है, लेकिन फिर से गैरकानूनी कार्य करने लग जा रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें....

1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें

 

Bhilai News | Durg-Bhilai News | chhatisgarh durg bhilai news | crime news | chhattisgarh crime news | cg crime news | Crime news The sootr | crime news today

crime news today Crime news The sootr cg crime news chhattisgarh crime news crime news chhatisgarh durg bhilai news Durg-Bhilai News Bhilai News