छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक अजीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है। श्मशान घाट पर तंत्र विद्या करने के दौरान 6 लोगों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोप है कि तंत्र विद्या के लिए इन लोगों ने श्मशान घाट पर बकरे को काटकर उसका दिमाग निकालने की कोशिश की थी। इस दौरान ग्रामीणों ने तांत्रिकों और पूर्व सरपंच की जमकर पिटाई की। हालांकि, 2 लोग मौके से फरार हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात श्मशान घाट पर कुछ लोग तंत्र विद्या के लिए मछली, अंडे, बकरे का भेजा और देशी शराब रखकर तंत्र क्रिया कर रहे थे। गांववालों को इस गतिविधि का पता चलने पर उन्होंने तांत्रिकों और पूर्व सरपंच को पकड़कर उनकी पिटाई शुरू कर दी।
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बिलासपुर के अशोक नगर के सैलून संचालक सतीश श्रीवास की बेटी की तबीयत खराब थी, जिसके इलाज के लिए उसने झाड़-फूंक कराया था। इसके बाद, पूर्व सरपंच ने भी एक बैगा को बुलाकर तंत्र विद्या करने की योजना बनाई, हालांकि इस तंत्र क्रिया का वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
New Year Party में आप भी पिएं छोटे-छोटे पेग, जानिए वजह
पुलिस ने की कार्रवाई
पकड़े गए चार आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन अंधविश्वास फैलाने जैसी कोई स्थिति नहीं पाई। पुलिस ने आरोपियों को 151 के तहत गिरफ्तार किया, लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है तंत्र विद्या
यह कोई पहला मामला नहीं है जब तंत्र विद्या की घटनाएं हुई हों। चार महीने पहले भी बिलासपुर में महिला तांत्रिक और उसके दो सहयोगियों की पिटाई की गई थी, जब वे जलती चिता के सामने तंत्र विद्या करते हुए पकड़े गए थे।
IAS अफसरों को डिप्टी CM के आर्डर, बोले - कुर्सी छोड़िए, बाहर निकलिए...
FAQ
कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन