टास्क फोर्स ने हिरासत में लिए गए 9 संदिग्ध

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। पुलिस ने इसके लिए ‘पुलिस टास्क फोर्स’ का गठन किया है। टास्क फोर्स ने संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को तलाशने का अभियान चलाया। 

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Task force detained 9 suspects the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों का धर्म पुछकर 26 लोगों की गई हत्या के बाद सरकार एक्शन में है। केंद्र सरकार ने घोषणा की कि देशभर खोज-खोजकर घुसपैठियों को निकाला जाए और उनके देश वापस भेजा जाए। इसके बाद से सभी जगहों पर ऐसे लोगों की तलाश जारी है। देशभर में छिपकर रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को तलाशा जा रहा है। साथ ही उनको उनके देश वापस भेजा रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें... मौलवी ने तोड़ा 10 साल का भरोसा, 50 परिवारों की कमाई लूटकर फरार

‘पुलिस टास्क फोर्स’ का गठन 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच कबीरधाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। पुलिस ने इसके लिए ‘पुलिस टास्क फोर्स’ का गठन किया है। एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र बघेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टास्क फोर्स में डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, कोतवाली प्रभारी, दो टीआई और 50 से अधिक जवानों को शामिल किया गया है। पुलिस टास्क फोर्स ने संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए आदर्श नगर, कसाई पारा, अटल आवास, समनापुर और हरिनछपारा गांव में छिपकर रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को तलाशने का अभियान चलाया। 

ये खबर भी पढ़ें... हाईकोर्ट के जज और कोर्ट अधिकारी को खुली धमकी, कैदी ने जेल से भेजा पत्र

पकड़े गए नौ संदिग्ध 

पुलिस टास्क फोर्स ने कबीरधाम जिले में तलाशी अभियान के दौरान नौ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें छह लोगों ने खुद को उत्तर प्रदेश बताया, जबकि तीन लोगों ने दूसरे जिलों के होने की बात कही। टास्क फोर्स की जांच में इन लोगों के पास कोई वैध पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद सभी को हिरासत में लेकर धारा 128 बीएनएसएस के तहत केस दर्ज किया गया और अदालत में पेश किया गया। 

ये खबर भी पढ़ें... दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर भागे बाराती

अब तक 128 संदिग्धों की पहचान 

इस संबंध में एएसपी बघेल ने कहा कि टास्क फोर्स की टीम बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की अवैध घुसपैठ को रोकने के उद्देश्य से गठित की गई है। जिले में अब तक 128 संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है और अभियान अभी जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। वहीं, मकान मालिकों से कहा गया है कि किरायेदार रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं। 

ये खबर भी पढ़ें... पूरे परिवार की लाशें देखकर कांप उठे लोग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पसरा मातम!

 

task force | detained | KABIRDHAM | Kawardha | स्पेशल टास्क फोर्स छत्तीसगढ़

Chhattisgarh स्पेशल टास्क फोर्स छत्तीसगढ़ कबीरधाम संदिग्ध KABIRDHAM Kawardha task force detained हिरासत कवर्धा