/sootr/media/media_files/2025/06/06/NppEKRxvMs6Dw37BXtWx.jpg)
बलौदाबाजार जिले में एक सरकारी टीचर ने 1 करोड़ की ठगी की है। महकम गांव के रामनारायण साहू (45 साल) ने सबसे पहले अपने स्टूडेंट को शिकार बनाया। उसे शेयर मार्केट में निवेश कर पैसा दोगुना का लालच दिया। फिर गांव में हल्ला होने के बाद सभी फंसते चले गए और उसे पैसे दे डाले। मामला सोनाखान चौकी परिक्षेत्र का है। स्टूडेंट रूपेश कुमार ठाकुर (22 साल) ने बताया कि टीचर ने उसे पढ़ाई के दौरान शेयर मार्केट में पैसा लगाना सिखाया। मैने 1 लाख से शुरुआत की थी फिर महिला समूह से लोन लेकर अब तक करीब 1 करोड़ लगा चुका हूं, अब पूरा कंगाल हो गया हूं।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
बता दें कि आरोपी टीचर के झांसे में गांव के अन्य लोग भी आ गए। अव वह पिछले 9 महीने से उन्हें घुमा रहा है। जब ग्रामीण थाने पहुंचे तो वह गांव छोड़कर भाग गया। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ASP अभिषेक सिंह ने फिलहाल जांच की बात कही है।
ये खबर भी पढ़िए...बेपनाह मोहब्बत में पागल हुई लड़की... पानी टंकी पर चढ़कर की ड्रामा
पड़ोसियों-रिश्तेदारों के खाते से लेनदेन करता था
बता दें कि रामनारायण सोनाखान के स्कूल में पदस्थ है। उसने स्थानीय, सरकारी शिक्षकों, व्यापारियों और समाजसेवियों को अपना निशाना बनाया। पीड़ितों में किसान, स्व-सहायता समूह के सदस्य और आम नागरिक शामिल हैं। कई लोगों ने अपने रिश्तेदारों से लोन लेकर पैसे निवेश किए। रामनारायण अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के खातों का उपयोग करोड़ों रुपए के लेनदेन के लिए करता था।
ये खबर भी पढ़िए...मातम और खुशखबरी एक साथ... बच्चे को दुनिया में लाते ही मां की हो गई मौत
शिकायत के बाद गांव छोड़कर भागा आरोपी
वर्तमान में रामनारायण और उसका परिवार गांव से फरार हो चुके हैं। हालांकि अभी तक थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। स्थानीय नागरिक और पीड़ित लेनदार आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
गांव की महिलाओं को झांसे में लिया
ग्राम अमलापाल की रहने वाली महिला ने बताया कि टीचर उनसे पैसा डबल हो जाएगा तो जिंदगी बन जाएगा, ऐसा कहकर फंसाया। महिला ने झांसे में आकर 2 लाख 75 हजार दे दिए। वहीं रामनारायण गोविंद से 3 लाख 30 हजार दिए है। चंपक ने 15 लाख दिए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...आस्था के साथ खिलवाड़... प्राचीन मंदिर में चप्पल और लकड़ी डालकर लगाई आग
शेयर मार्केट का झासा देकर ठगी | शेयर मार्केट का झांसा देकर ठगे रुपए | share market | cheated by pretending to share market | cheated money on pretext of share market | SHARE MARKET NEWS | share market news today