छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना ने तीव्र विवाद खड़ा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए तीन बाउंसरों के सिर मुंडवाकर उनका जुलूस निकाला। यह कार्रवाई पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार और हाथापाई के जवाब में की गई।
बाउंसरों ने धमकाया और मारपीट की
ये खबर भी पढ़ें... आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा पक्का घर
घटना तब हुई, जब पत्रकार चाकूबाजी के एक मामले में घायल व्यक्ति की खबर कवर करने अस्पताल पहुंचे थे। बाउंसरों ने उन्हें खबर बनाने से रोकने के लिए धमकाया और मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट-बार के साथ थिरकेंगे स्वाद और मूड!
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना पर गहरा रोष जताया और कहा, "पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बाउंसर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
bouncers | beat | Journalists | procession