Chhattisgarh में बनेगा देश का दूसरा योग एवं naturopathy केंद्र

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 मार्च को देश के दूसरे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास होने जा रहा है। यह केन्द्र 90 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इसे 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 100 बेड का अस्पताल भी होगा। 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

रायपुर में बनेगा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) की राजधानी रायपुर में 2 मार्च को देश के दूसरे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ( naturopathy ) अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे और मुख्य अतिथि केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल होंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अतिविशिष्ट अतिथि और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

naturopathy केंद्र में 100 बेड का अस्पताल भी होगा

रायपुर में बनने वाला यह अनुसंधान केन्द्र आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में बनेगा। यह केन्द्र 90 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इसे 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 100 बेड का अस्पताल भी होगा। इसके साथ ही अनुसंधान में फैलोशिप पाठ्यक्रम भी संचालित होंगे। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास कार्यक्रम पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

Misabandi पेंशनः कांग्रेस बोली फिजूलखर्च, BJP- हजम नहीं हो रहा सम्मान

गौसेवक साधराम यादव हत्याकांड की NIA करेगी जांच, आतंकी साजिश का शक

रायपुर में गवर्नर से मिले सूचना आयुक्त, निर्णयों की पुस्तक भेंट की

Ambikapur में BJP विधायक के भाई की धमकी के बाद ट्रेनी डीएसपी हटाए गए

क्रोमोथेरेपी, मालिश और फिजियोथेरेपी विभाग आदि होंगे

केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में मोटापा, प्री-डायबिटीज, मेटाबोलिक सिंड्रोम, गठिया, दर्द सिंड्रोम, हृदय रोग, डिसलिपिडेमिया, ऑटोइम्यून बीमारियों जैसे विभिन्न गैर संचारी रोगों के उपचार की सुविधा होगी। कैंसर पुनर्वास, न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग, बुजुर्गों की देखभाल आदि सुविधाएं भी इस अनुसंधान केंद्र में प्रदान की जाएगी। केंद्र में एक बाह्य रोगी और प्रशासनिक (ओपीडी) ब्लॉक, इनपेशेंट ब्लॉक (आईपीडी), योग हॉल, आहार केंद्र, हाइड्रोथेरेपी, मैग्नेटोथेरेपी, क्रोमोथेरेपी, मालिश और फिजियोथेरेपी अनुभाग आदि होंगे।

Chhattisgarh naturopathy