New Update
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Theft in main post office Dhamtari : सिटी कोतवाली थाने के ठीक बगल में चोरी का मामला सामने आ रहा है। घटना धमतरी की है। यहां पर चोरों ने मुख्य डाकघर से लाखों की नगदी पार कर दी। सबसे बड़ी बात ये कि मुख्य डाकघर कोतवाली थाने के ठीक बगल में है। चौबीस घंटे एक्टिव और अलर्ट रहने का दावा करने वाली पुलिस को अपने ही बगल में हो रही चोरी की भनक तक नहीं लग सकी।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर
जानकारी के अनुसार मुख्य डाकघर के कर्मचारी ताला बंद कर समय होने पर घर चले गए थे। शुक्रवार की रात चोरों ने इस डाकघर में सेंधमारी कर दी। डाकघर की मुख्य तिजोरी को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए उड़ा ले गए। इसके बाद चोरों ने मुख्य डाकघर के पीछे आधार लोक सेवा केंद्र में भी सेंधमारी की थी। वहां से भी नगदी पार कर ले गए।
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
लव,सेक्स और धर्मांतरण..हिंदू लड़कों को लड़कियां बना रहीं..देखें वीडियो
डीएसपी नेहा पवार के अनुसार चोरों तक पहुंचने के लिए स्क्वायड की मदद ली गई है। मुख्य डाकघर में चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे को ढंक दिया था। शुक्रवार की रात चोर मुख्य डाकघर के पीछे की दीवार से सेंधमारी कर अंदर पहुंचे।
डाकघर की मुख्य तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6 लाख 68 हजार रुपए नगद पार कर दिए। बताया जा रहा है कि घटना के समय डाकघर का चौकीदार सोया हुआ था। उसे चोरी की भनक तक नहीं लग सकी। सबसे बड़ी बात थाने के बगल में ही चोरी होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।