लव,सेक्स और धर्मांतरण..हिंदू लड़कों को लड़कियां बना रहीं..देखें वीडियो

शादी के लिए अब तक अमूमन युवतियों के ही धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन यहां छत्तीसगढ़ में इससे अलग ही केस सामने आ रहे हैं। यहां लड़कियों पर धर्म बदलवाने के आरोप लग रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Christian girls accused of converting tribal youth in Jashpur the sootr

Symbolic internet image.

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Christian girls accused of converting tribal youth in Jashpur : शादी के लिए अब तक अमूमन युवतियों के ही धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन यहां छत्तीसगढ़ में इससे अलग ही मामला सामने आया है।

यहां के आदिवासी समाज ने आरोप लगाया है कि लड़के धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। धर्म बदलने के लिए लड़कियां दबाव बनाती हैं लड़कों पर। लड़कियों के प्यार और बहकावे में आकर युवा धर्म बदल रहे हैं।

CGPSC Scam में टामन सिंह की राइट हैंड आरती वासनिक के घर CBI छापा

इसलिए मामले ने पकड़ा तूल

इस साल 13 अगस्त को आकाशीय बिजली गिरने से राजेंद्र चौराठ की मौत हो गई थी।  इसके बाद उनके शव को ईसाई रीति रिवाज से दफना दिया गया था। इसके बाद एक बड़ा विवाद सामने आ खड़ा हुआ था। दरअसल, राजेंद्र भुइंहर समाज के थे। उनके परिजन आदिवासी या यूं कहें कि हिंदू  धर्म मानते हैं। राजेंद्र को ईसाई रीति रिवाज से दफनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में भुइंहर समाज के अध्यक्ष ने ईसाई युवतियों पर हिंदू लड़कों  का धर्मांतरण करने का आरोप लगाया। 

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

एक ही गांव में 7 युवकों को लड़कियों ने बनाया ईसाई

भुइंहर समाज का आरोप है कि कोरकोटोली गांव में उनके ही समाज के 7 युवकों को ईसाई बना लिया गया है। पहले ईसाई लड़कियों ने इन युवकों से प्रेप्रेम संबंध बनाए और फिर उनका धर्मांतरण करा दिया। राजेंद्र के साथ भी ऐसा ही हुआ। हालांकि, उसकी पत्नी और बेटे का कहना है कि राजेंद्र ने ईसाई धर्म अपना लिया था। 

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

भुइंहर समाज के लड़के टारगेट पर

भुइंहर समाज का आरोप है कि हिंदू लड़के ईसाई समाज की लड़कियों के टारगेट पर हैं। धर्मांतरण की ट्रेनिंग ईसाई लड़कियों को दी जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह हिंदू लड़को को फंसाना है। हालांकि, गांव के सरपंच ईसाई धर्म मानते हैं और उनका कहना है कि शादी के बाद 7 लोग ईसाई बने थे। किसी पर दबाव नहीं ड़ाला गया था।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

FAQ

भुइंहर समाज ने क्या आरोप लगाए हैं ?
भुइंहर समाज का आरोप है कि ईसाई लड़कियां हिंदू लड़कों से प्रेम संबंध बनाकर उनका धर्म परिवर्तन करा रही हैं। समाज का कहना है कि उनके कोरकोटोली गांव में अब तक 7 युवकों का ईसाई धर्म में परिवर्तन हो चुका है।
राजेंद्र चौराठ के मामले में विवाद क्यों हुआ ?
राजेंद्र चौराठ की मौत के बाद उनके शव को ईसाई रीति-रिवाज से दफनाया गया, जबकि वह भुइंहर समाज से थे और उनके परिजन हिंदू धर्म मानते हैं। इस पर समाज ने आरोप लगाया कि राजेंद्र का धर्मांतरण कराया गया था। हालांकि, उनकी पत्नी और बेटे ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से ईसाई धर्म अपनाया था।
गांव के सरपंच का इस मामले में क्या कहना है ?
गांव के सरपंच, जो स्वयं ईसाई धर्म मानते हैं, का कहना है कि शादी के बाद 7 लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया था। उन्होंने दावा किया कि किसी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव नहीं डाला गया था।

देखें वीडियो...

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News जशपुर न्यूज Chhattisgarh Conversion Got Violent छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा cg news in hindi छत्तीसगढ़ धर्मांतरण की पाठशाला वीडियो cg news update cg news hindi cg news today छत्तीसगढ़ ईसाई आदिवासी विवाद छत्तीसगढ़ जशपुर न्यूज chhattisgarh conversion chhattisgarh conversion bill