किसान-जवान-संविधान के मंच से खरगे जवान पर नाराज, कांग्रेस की एकता पर सवाल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा ने न केवल कार्यकर्ताओं का जोश दिखाया, बल्कि पार्टी के भीतर की गुटबाजी और अनुशासनहीनता को भी उजागर कर दिया। इस सभा में जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज जैसे दिग्गज नेताओं ने मंच साझा किया, वहीं NSUI कार्यकर्ताओं की नारेबाजी और मंच पर नेताओं के बीच माइक को लेकर हुई खींचतान ने एकता पर सवाल खड़े कर दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मैनपाट में भाजपा का गोपनीय प्रशिक्षण शिविर, मोबाइल फोन पर प्रतिबंध, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (BJP Mainpat Training Camp) तिब्बती कैंप-01 में शुरू हो गया है। इस विशेष शिविर में पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्रियों ने हिस्सा लिया है। शिविर की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन के साथ हुई, जिन्होंने पहले दिन नेताओं को संगठनात्मक और वैचारिक दिशा-निर्देश दिए। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत इसकी गोपनीयता है। बैठक को पूरी तरह निजी रखने के लिए सभी प्रतिभागियों को अपने मोबाइल फोन बाहर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, और किसी को भी फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीजापुर मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना ढेर, नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी का था खूंखार स्नाइपर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में बसे नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार को हुई एक तीव्र मुठभेड़ में माओवादियों की कुख्यात मिलिट्री कंपनी के स्नाइपर सोढ़ी कन्ना को मार गिराया गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मारे गए माओवादी की पहचान की पुष्टि कर दी है, जिसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों का मनोबल और मजबूत हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों को बचा रही सरकार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने ही उठाए सवाल
छत्तीसगढ़ के 2200 करोड़ के शराब घोटाले पर फिर एक बार सियासत गरमा गई है। सरकार की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह है कि सरकार आरोपी अधिकारियों पर मेहरबान है और उनको बचा रही है। यह सवाल खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता उठा रहे हैं। एक तरफ तो सरकार सांसद-विधायकों को रीति,नीति और सिद्धांतों की ट्रेनिंग दे रही है तो दूसरी तरफ घोटालेबाजों को बचाया जा रहा है। ' पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में एक और सरकारी दवा निकली अमानक, इंजेक्शन भी निकला बेकार
CG News। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खरीदी गई एक और दवा अमानक हो गई है। इसकी कमी से मिर्गी के इलाज में परेशानी आ सकती है। यह दवा phenytoin sodium (फेनिटोइन सोडियम) नामक रसायन के इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध थी, जो मिर्गी के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन (CGMSC) के जरिए इस दवा पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही सभी जिलों के CMHO (Chief Medical Health Officer) और मेडिकल कॉलेजों को इसे वापस करने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
chhattisgarh news update
top news of chhattisgarh | cg news hindi | cg news in hindi | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | cg news in hindi