OBC आरक्षण के खिलाफ याचिका पर 27 को सुनवाई...त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राज्य सरकार के पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को चुनौती दी है।

author-image
Marut raj
New Update
Three tier Panchayat election reservation court case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर लाए गए पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 27 जनवरी को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में केस की सुनवाई हुई।

CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति

सरकार ने अध्यादेश लाकर गंभीर चूक की

उल्लेखनीय है कि सूरजपुर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राज्य सरकार के पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को चुनौती दी है। याचिकाकर्ता के एडवोकेट शक्तिराज सिन्हा के अनुसार राज्य शासन ने ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 129(ड.) की उपधारा (03) को विलोपित कर दिया है।

पिता सहित 3 का मर्डर...नाबालिग से गैंगरेप, 5 को फांसी, एक को उम्र कैद

 

सरकार पिछले साल 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पंचायत राज ( संशोधन ) अध्यादेश-2024 ला चुकी है। याचिकाकर्ता ने बताया है कि अध्यादेश जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक के सत्र में इस महत्वपूर्ण अध्यादेश को पारित नहीं कराया गया है। केवल इसे विधानसभा के पटल पर रखा गया है। सरकार ने अध्यादेश लाकर गंभीर चूक की है, जिसके कारण यह अध्यादेश वर्तमान में विधि-शून्य और औचित्यहीन हो गया है।

CG Breaking : ओडिशा बॉर्डर पर 14 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी भी शामिल

खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी

याचिका में कैबिनेट के निर्णय पर भी उठाए सवाल

इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के एडवोकेट ने कैबिनेट की पूर्व बैठक में सार्वजनिक किए एक निर्णय पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसमें आरक्षण संबंधी संशोधन अध्यादेश को 6 महीने आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद याचिका पर प्रभाव की बात भी कही।

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

 

Chhattisgarh local body elections 27 percent OBC reservation ओबीसी आरक्षण का मामला 27 फीसदी OBC आरक्षण ओबीसी आरक्षण Demand for OBC reservation छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव OBC OBC RESERVATION