खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी

Khatik Samaj National President BSP worker commits suicide in Durg : खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भिलाई स्टील प्लांट ( बीएसपी ) में काम करने वाले राजेश सोनकर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Khatik Samaj National President BSP worker commits suicide in Durg the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Khatik Samaj National President BSP worker commits suicide in Durg District : खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भिलाई स्टील प्लांट ( बीएसपी ) में काम करने वाले राजेश सोनकर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने बताया कि वो सुसाइड करने वाले हैं। इसके बाद फंदे से लटक गए। घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग की है।

CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति

जब तक भानजा पहुंचा...फांसी लगा चुके थे राजेश

दुर्ग के भट्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 क्रॉस स्ट्रीट 1 क्वार्टर नंबर 41 सी में बीएसपी राजेश सोनकर (35) रहते थे। पुलिस के अनुसार राजेश ने सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया। उन्होंने पत्नी को बताया भी कि वो आत्महत्या करने जा रहे हैं। उस वक्त पत्नी अपने मायके रायगढ़ में थी। पत्नी ने तुरंत बिलासपुर में रहने वाले अपने भतीजे को इसकी जानकारी दी।

पिता सहित 3 का मर्डर...नाबालिग से गैंगरेप, 5 को फांसी, एक को उम्र कैद

भतीजे ने सुपेला भिलाई में रहने वाले अपने भानजे अखिलेश को बताया। अखिलेश भागकर राजेश सोनकर के घर पहुंचा। जब तक वो पहुंचता राजेश सोनकर फंदे से झूल चुका था। उसने काफी आवाज लगाई, लेकिन वो अंदर से नहीं बोला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

 

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

ट्रांसपोर्ट का काम देखता है बड़ा बेटा

भट्टी पुलिस ने बताया कि सुबह 9 से 10 बजे के बीच घर का काम करने के लिए नौकरानी आई थी। उसने घर का पूरा काम किया। उस दौरान राजेश घर में ही था। नौकरानी ने राजेश को नाश्ता बनाकर दिया और चली गई। राजेश ने नाश्ता किया। नाश्ते की खाली प्लेट टेबल पर ही रखी थी। इसके बाद उसने पत्नी को फोन किया और खुदकुशी कर ली।

राजेश के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अभिषेक 24 साल का है। वो ट्रांसपोर्ट का काम देखता है और छोटा बेटा 10 साल का मोहित सोनकर है। वो फोर्थ क्लास में पढ़ता है। 

 

CG Breaking : ओडिशा बॉर्डर पर 14 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी भी शामिल

छत्तीसगढ़ न्यूज Durg News भिलाई न्यूज Durg-Bhilai News दुर्ग-भिलाई न्यूज durg news in hindi दुर्ग क्राइम न्यूज chhatisgarh durg bhilai news