Three-tier Panchayat elections 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में सुबह 6:45 बजे से वोटिंग चल रही है। 11 बजे तक पुरुषों ने 27.32% और 27.84% महिलाओं ने वोट किया है। CM साय के समधी सहित 6 पूर्व मंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... मोदी की तरह BJP रायपुर में कांग्रेस को नहीं देगी नेता प्रतिपक्ष का पद!
फर्जी वोटिंग के शक में मारपीट
मतदान के दौरान सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में मारपीट हुई है। मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून ने विनय गुप्ता को पीटा है। फर्जी वोटिंग के शक में मारपीट हुई है। इसके साथ ही रायपुर के आरंग के भैंसा मतदान केंद्र में बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब के भाई सौरभ के फोटो वाले पर्चे लेकर एक महिला मतदानकर्मी बैठी है।
ये खबर भी पढ़ें... अफ्रीकी जेब्रा और मीरकैट अब छत्तीसगढ़ में...जंगल सफारी में होंगे शिफ्ट
आरंग में मतदान केंद्र में महिला मतदानकर्मी की लापरवाही पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वेदराम मनहरे ने सवाल उठाए हैं। गुरु खुशवंत साहेब के भाई सौरभ के पक्ष में वोट डलवाने के आरोप लगाए हैं। वहीं कांकेर में 15 मिनट लेट से वोटिंग शुरू होने से मतदाता नाराज दिखे। अभनपुर के टीला में पंचायत चुनाव के लिए दूल्हा तेजराम चक्रधारी ने मतदान किया।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी बेटे ने लिया पिता की हार का बदला, पूर्व विधायक को हराया
लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत
मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचा बुजुर्ग अचानक अचेत हो गया। वो कोलियारी ग्राम के मतदान क्रमांक 167 में वोट डालने के लिए पहुंचा था। घर से निकलते वक्त वो पूरी तरह से स्वस्थ्य था। वो कतार में भी लगा था, लेकिन फिर अचानक से वो वो बेहोश होकर गिर गया। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 15 के हिन्छा राम के रूप में हुई है।
मतदान करने अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान हार्ट अटैक की आशंका है। अचेत होकर जमीन पर गिरने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जतायी है।
ये खबर भी पढ़ें... फाइनल मैच में तमन्ना भाटिया करेंगी डांस...स्टेडियम में फ्री-एंट्री
खबर अपडेट हो रही है....