/sootr/media/media_files/2024/12/02/Myz1rbKcJdKhBKJSBvNK.jpg)
छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की स्थिति चरमरा गई है। कभी अमान्य कॉलेजों के खुलासे हो रहे हैं तो कभी सरकारी स्कूलों से शिकायतें मिलती है। अब सरकारी स्कूल की व्यवस्था को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। नारायणपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चे शौचालय को अपना कमरा बनाकर पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों की इस स्थिति से प्रशासन की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
शौचालय का हॉस्टल रूम
नारायणपुर जिले के ओरछा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से गजब का खुलासा हुआ है। इस स्कूल में बच्चे शौचालय को अपना कमरा बनाकर पढ़ाई कर रहे हैं। हॉस्टल में कमरे की व्यवस्था नहीं होने से एक स्टूडेंट ने शौचालय की सीट को गिट्टी और रेत से पाट दिया। इसके साथ ही उसने सीट को कपड़े से ढक दिया। एक टेबल और सोने की व्यवस्था कर छात्र उसी शौचालय में रहता है, और वहीं पढ़ाई करता है।
मजबूर छात्रों ने टॉयलेट को बनाया कमरा
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
खुले में नहा रहीं छात्राएं
वहीं छात्राएं बाहर खुले में नहाती है। हॉस्टल में बिजली और पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इस वजह से छात्राएं बाहर नहाने को मजबूर हैं। इसके साथ ही शौचालय तक की व्यवस्था हॉस्टल में नहीं है। इस वजह से छात्राओं को सुबह 5-6 बजे शौच के लिए भी बाहर जाना पड़ता है। स्कूल के इस हालत के लिए सरकार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मामले में विपक्ष का सवाल है कि जब केंद्रीय विद्यालय की हालत इतनी खराब है तो अंदरूनी स्कूलों स्कूलों का क्या हाल होगा।
एक हफ्ते में दूसरी बार विष्णुदेव साय कैबिनेट की मीटिंग आज
बाहर नहा रहीं 10वीं क्लास की छात्राएं
FAQ
छत्तीसगढ़ में भी 'फेंगल' की दस्तक ! IMD ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी