केंद्रीय स्कूल का टॉयलेट बना हॉस्टल रूम, बच्चे शौचालय में कर रहे पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में ये केंद्रीय विद्यालय नाम का है। दरअसल, इस स्कूल की व्यवस्था इतनी ख़राब हो चुकी है कि अब बच्चे शौचालय को अपना कमरा बनाकर पढ़ाई कर रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Toilet converted into hostel room Central government school narayanpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की स्थिति चरमरा गई है। कभी अमान्य कॉलेजों के खुलासे हो रहे हैं तो कभी सरकारी स्कूलों से शिकायतें मिलती है। अब सरकारी स्कूल की व्यवस्था को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। नारायणपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चे शौचालय को अपना कमरा बनाकर पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों की इस स्थिति से प्रशासन की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

शौचालय का हॉस्टल रूम

नारायणपुर जिले के ओरछा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से गजब का खुलासा हुआ है। इस स्कूल में बच्चे शौचालय को अपना कमरा बनाकर पढ़ाई कर रहे हैं। हॉस्टल में कमरे की व्यवस्था नहीं होने से एक स्टूडेंट ने शौचालय की सीट को गिट्टी और रेत से पाट दिया। इसके साथ ही उसने सीट को कपड़े से ढक दिया। एक टेबल और सोने की व्यवस्था कर छात्र उसी शौचालय में रहता है, और वहीं पढ़ाई करता है। 

मजबूर छात्रों ने टॉयलेट को बनाया कमरा 

कमरे नहीं मिले तो बच्चों ने टॉयलेट को ही बनाया ठिकाना।

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...


खुले में नहा रहीं छात्राएं

वहीं छात्राएं बाहर खुले में नहाती है। हॉस्टल में बिजली और पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इस वजह से छात्राएं बाहर नहाने को मजबूर हैं। इसके साथ ही शौचालय तक की व्यवस्था हॉस्टल में नहीं है। इस वजह से छात्राओं को सुबह 5-6 बजे शौच के लिए भी बाहर जाना पड़ता है। स्कूल के इस हालत के लिए सरकार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मामले में विपक्ष का सवाल है कि जब केंद्रीय विद्यालय की हालत इतनी खराब है तो अंदरूनी स्कूलों स्कूलों का क्या हाल होगा।

एक हफ्ते में दूसरी बार विष्णुदेव साय कैबिनेट की मीटिंग आज

बाहर नहा रहीं 10वीं क्लास की छात्राएं

भोजन कक्ष भी जर्जर हो चुका है।

FAQ

नारायणपुर जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को शौचालय में पढ़ाई करने की क्या वजह है?
नारायणपुर जिले के ओरछा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कमरों की कमी के कारण छात्र शौचालय को पढ़ाई और रहने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। एक छात्र ने शौचालय की सीट को गिट्टी और रेत से भरकर इसे अपने कमरे में तब्दील कर लिया है।
हॉस्टल में छात्र-छात्राओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?
हॉस्टल में बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। छात्राएं बाहर खुले में नहाने और सुबह जल्दी शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं। शौचालय और साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्रों की स्थिति और बदतर हो रही है।

छत्तीसगढ़ में भी 'फेंगल' की दस्तक ! IMD ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

cg govt school chhattisgarh govt school Chhattisgarh government school CG Govt Chhattisgarh Eklavya school Chhattisgarh Govt