ट्रेलर ने पिता-बेटी को 50 मीटर तक घसीटा, सड़क पर बिखरे लाश के टुकड़े

Janjgir Champa Road Accident : जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Trailer dragged father and daughter for 50 meters janjgir champa road accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में चक्काजाम कर दिया। मृतकों की पहचान सुकली गांव के रहने वाले केशव राठौर (42) और उनकी बेटी पूर्णिमा राठौर (13) के रूप में हुई है। 

हादसा उस समय हुआ, जब केशव अपनी पत्नी और बेटी को लेकर ससुराल, नारियरा गांव जा रहे थे। ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटा, जिससे पिता-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पत्नी दूर जाकर गिरने से बच गई, लेकिन गंभीर चोटें आई हैं।

ये खबर भी पढ़ें... पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे

हादसे के बाद ड्राइवर फरार, ग्रामीणों का चक्काजाम

घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची

ड्राइवर गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने ट्रेलर चालक को तारोद के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अकलतरा थाने लाया गया और उसके खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

कांकेर में भी हुआ सड़क हादसा, दो गंभीर घायल

कांकेर जिले के आतुरगांव में एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कोंडागांव निवासी प्रेम भारद्वाज और चीकू भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ से निकल रहे पद्म सम्मान, लगातार दूसरी साल पुरस्कार

FAQ

जांजगीर-चांपा जिले के अमरताल में हुए सड़क हादसे में कितने लोग हताहत हुए?
इस हादसे में पिता केशव राठौर (42) और उनकी बेटी पूर्णिमा राठौर (13) की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई।
हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को क्या सहायता प्रदान की?
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
कांकेर जिले के आतुरगांव में हुए हादसे में घायलों की स्थिति क्या है?
कांकेर जिले के हादसे में प्रेम भारद्वाज और चीकू भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

 

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की घोषणा,प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आएंगे

cg road accident janjgir champa news in hindi cg news update chhattisgarh road accident Janjgir-Champa News Road Accident CG News cg news today