ट्रेलर ने पिता-बेटी को 50 मीटर तक घसीटा, सड़क पर बिखरे लाश के टुकड़े
Janjgir Champa Road Accident : जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी।
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में चक्काजाम कर दिया। मृतकों की पहचान सुकली गांव के रहने वाले केशव राठौर (42) और उनकी बेटी पूर्णिमा राठौर (13) के रूप में हुई है।
हादसा उस समय हुआ, जब केशव अपनी पत्नी और बेटी को लेकर ससुराल, नारियरा गांव जा रहे थे। ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटा, जिससे पिता-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पत्नी दूर जाकर गिरने से बच गई, लेकिन गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
पुलिस ने ट्रेलर चालक को तारोद के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अकलतरा थाने लाया गया और उसके खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
कांकेर में भी हुआ सड़क हादसा, दो गंभीर घायल
कांकेर जिले के आतुरगांव में एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कोंडागांव निवासी प्रेम भारद्वाज और चीकू भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।