Breaking : पेंड्रा में पलटी मालगाड़ी, MP-CG की कई ट्रेनें कैंसिल

Train Derailed In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज यानी (मंगलवार, 26 नवंबर) को बड़ा रेल हादसा हो गया। एक कोयला लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
train overturned in Pendra MP-CG many trains cancelled the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Train Derailed In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज यानी (मंगलवार, 26 नवंबर) को बड़ा रेल हादसा हो गया। एक कोयला लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस हादसे में इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, जब यह हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

छत्तीसगढ़ में 2 लाख शिक्षकों की चेतावनी...स्कूल बंद कर करेंगे हड़ताल

डिरेल होने से 6 ट्रेनें रद्द

हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया, जिससे इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा, 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

दिसंबर में भी व्यापमं में नहीं निकलेंगी भर्तियां, ये वैकेंसी भी अटकी

दो दिनों तक आवाजाही हो सकती है प्रभावित

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे के कारण अप और डाउन दोनों ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ओएचई तार और सिग्नल खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं मालगाड़ी में लोड कोयला पटरी पर गिर गया है। इसके कारण यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे के बाद बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग पर सभी ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित - 

12549 दुर्ग-उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) - परिवर्तित मार्ग दुर्ग-राजनांदगांव गोंदिया- जबलपुर - कटनी- मुड़वारा से चलेगी।
18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) - रद्द।
18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) - रद्द।
12854 भोपाल दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) - परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग से चलेगी।
12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) - परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया जबलपुर से चलेगी।
15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) - परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग से चलेगी।
15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) - परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया- जबलपुर से चलेगी।

 

SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज

cg news in hindi MP CG Train Cancelled Chhattisgarh Train cancelled list CG Train cancelled Chhattisgarh Train Cancelled cg news update goods train derailed CG News Train derails Chhattisgarh cg news today Chhattisgarh trains canceled News