Durg Road Accident : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सीमेंट से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक तीन लोगों की जान ले गया। हादसे में एक महिला, एक पुरुष और एक 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 2 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बच्ची को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह हादसा सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास हुआ जब चारों लोग बाइक से लौट रहे थे और ट्रक ने उन्हें रौंद डाला।
ढाई लाख की सुपारी देकर करवा दी खर्चीली पत्नी की हत्या, एक्सीडेंट बताकर पुलिस को किया गुमराह
हादसे के बाद चक्काजाम
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर इकट्ठा होकर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोग तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही और सड़क सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही मृतकों के शवों को ट्रक के नीचे से हटाने से मना कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
जबलपुर सड़क हादसा : हाइवा और ऑटो की टक्कर में 7 की मौत, 10 घायल
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, स्थानीय लोग तब तक प्रदर्शन जारी रखे रहे जब तक कि उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया गया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
टायर के नीचे आया परिवार
मृतकों में राजेश साहू (उम्र - 32 साल), उनकी बहन ऋतु साहू (उम्र - 28 साल), और 12 वर्षीय भांजी शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 साल की बच्ची अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। ये सभी कचान्दूर से गृह प्रवेश समारोह से लौट रहे थे जब रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास यह हादसा हुआ।
कार की टक्कर से 10 फीट ऊपर उछला 11वीं का छात्र... सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
सड़क हादसे में शहीद आर्मी जवान प्रदीप पटेल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि