Chhattisgarh Urban Body Election BJP Candidate List : छत्तीसगढ़ में दलीय आधार पर होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित करने के मामले में बाजी मार ली है। बीजेपी ने शनिवार 25 जनवरी 2025 को डोंगरगढ़ और गरियाबंद नगर पालिका के पार्षद उम्मीदवारों तथा कई नगर पंचायतों के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का इंतजार किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे
मेयर के नाम भी देर रात हो सकते हैं घोषित
बीजेपी की ओर से डोंगरगढ़ नगर पालिका के 24 वार्डों तथा गरियाबंद नगर पालिका के 15 वार्डों के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी ने छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए अजय पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा शनिवार शाम नगर पंचायतों में राजिम, फिंगेश्वर, छुरा, कोपरा, देवभोगा, छुरिया और लालबहादुर नगर के वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात तक कई नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के साथ-साथ एक या दो नगर निगम के वार्ड प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी
कल शाम तक अधिकांश नाम घोषित हो सकते हैं
अंदरखाने की मानी जाए तो ने अधिकांश नगर पंचायतों, नगरपालिकाओं और यहां तक कि नगर निगम के वार्ड प्रत्याशियों की सूची भी लगभग तैयार कर ली है। अधिकांश में एक-एक नाम ही बताए गए हैं। इन्हें अनुमोदन के बाद संबंधित जिलों से जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से 26 जनवरी को शाम के बाद प्रत्याशियों की ताबड़तोड़ सूचियां जारी की जाएंगी। फिलहाल नगर निगम के महापौर और नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों पर मुहर लगनी बाकी है।
ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर में फिर से होने वाला था बड़ा धमाका, नक्सली कर रहे थे IED प्लांट
अंदरखाने की माने जाई तो नगरीय निकायों में उम्मीदवारी की घोषणा का काम 27 जनवरी की रात तक पूरा हो जाएगा। एक-दो नाम बचेंगे तो उनकी घोषणा 28 को कर दी जाएगी। नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख यही है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बी-फार्म स्क्रूटनी वाले दिन तक जमा किए जा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस