नक्सली कमांडर और उसके साथी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

Villagers killed Naxal commander : नक्सलियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीण तीर-धनुष, भाला सहित अन्य परंपरागत हथियार लेकर प्रतिबंधित PLFI के सदस्यों की तलाश में जुटे हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Villagers killed Naxal commander in West Singhbhum district the sootr

Symbolic image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Villagers killed Naxal commander : नक्सलियों के आतंक के खिलाफ आम लोगों का आक्रोश मुखर होकर सामने आने लगा है। यहां तक कि आम जनता नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। इसकी सबसे बड़ी नजीर भी सामने आ रही है।

आम ग्रामीणों ने कोर नक्सली एरिया कमांडर और उसके एक साथी को पीट-पीटकर मार डाला। ये दोनों प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया ( पीएलएफआई ) से जुड़े थे। PLFI की फायरिंग में ही पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक जवान की जान गई थी।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

नक्सलियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीण धनुष-भाले से कर रहे मुकाबला

चाईबासा रेंज के डीआईजी मनोज रतन चोथे के अनुसार पीएलएफआई के कमांडर को ग्रामीणों द्वारा मारे जाने की सूचना है। नक्सलियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया है कि हथियार दिखाकर खौफ फैलाने वालों को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा। तीर-धनुष, भाला, कुल्हाड़ी सहित अन्य परंपरागत हथियारों से लैस करीब 50 गांवों के लोग पीएलएफआई संगठन के नक्सलियों की तलाश में जुटे हैं।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

72 साल के बुजुर्ग को आया Nude Video Call, उठाते ही हो गया कांड

 

शव की तलाश जारी

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी ब्लॉक में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया ( पीएलएफआई ) के एरिया कमांडर मोटा टाइगर और उसके एक साथी को स्थानीय ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। इन दोनों के शव गुदड़ी थाना क्षेत्र के टोडेल-कोमाय जंगल के पास पड़े होने की खबर आ रही है। घटना शुक्रवार शाम की बताई गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इनके शव बरामद नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों के आक्रोश की वजह से पुलिस  भी घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी है।

निर्दोष लोगों की जान लेने से भड़का आक्रोश

पीएलएफआई के नक्सलियों ने हाल के दिनों में गांवों में कई निर्दोष लोगों को निशाना बनाया था। 24 नवंबर को गिरू गांव में रवि तांती और सनसा टोपनो की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

परिवार के अन्य सदस्यों ने भाग कर जान बचाई थी। इस घटना को अंजाम देने वालों में पीएलएफआई कमांडर मोटा टाइगर और गोमिया का नाम सामने आया था। इसी तरह 27 नवंबर की शाम को अज्ञात अपराधियों ने गोइलकेरा भरडीहा बाजार में सेरेंगदा गांव के युवक नमन लोमगा की पीट- पीट कर हत्या कर दी थी।

 गोइलकेरा थाना क्षेत्र सारुडा गांव से पिछले कई दिनों से लापता एक व्यक्ति की भी नक्सलियों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। इन घटनाओं से आक्रोशित करीब 30 गांवों के लोगों ने दो दिन पहले एकजुट होकर बैठक की और नक्सलियों का मुकाबला करने का निर्णय लिया।

पति के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले बस्तर में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढाते हुए उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। तीन दिन के भीतर शनिवार को नक्सलियों ने चौथे ग्रामीण महिला सुकरा यालम की हत्या कर दी है।

पुलिस के अनुसार नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार से पांच सदस्य शनिवार को मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड़ गांव पहुंचे और रामैया यालम व उसकी पत्नी सुकरा को अपहरण कर गांव से लगभग तीन किमी दूर ले गए। वहां रामैया यालम को डंडो से पिटाई करने के बाद छोड़ दिया व उसकी पत्नी सुकरा की गला घोंटकर हत्या कर दी। 

cg news hindi नक्सली छत्तीसगढ़ naxals encounter cg news update Naxals छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज bijapur Naxals surrendered cg news in hindi naxals Kidnapped BJP leader छत्तीसगढ़ नक्सल छत्तीसगढ़ नक्सल हमला CG News cg news today छत्तीसगढ़ नक्सल एरिया