72 साल के बुजुर्ग को आया Nude Video Call, उठाते ही हो गया कांड

Nude Video Call Fraud Case : छत्तीसगढ़ से गजब का मामला सामने आया है। बैकुंठपुर के एक 72 साल के बुजुर्ग को वीडियो कॉल आया। पहचान का समझकर बुर्जुग ने कॉल उठाया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
72-year-old man received nude video call baikunthpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Nude Video Call Fraud Case : छत्तीसगढ़ से गजब का मामला सामने आया है। बैकुंठपुर के एक 72 साल के बुजुर्ग को वीडियो कॉल आया। पहचान का समझकर बुर्जुग ने कॉल उठाया। इसके बाद जो दृश्य देखने को मिला, उससे बुजुर्ग भी सकते में पड़ गया। दरअसल, वीडियो कॉल में एक महिला नग्न अवस्था में थी। कुछ सेकंड बाद बुजुर्ग ने कॉल काट दिया। 

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

महिला ने लिया न्यूड वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट

बिजेंद्र कुमार यादव (72 वर्ष) को न्यूड वीडियो कॉल आया। जब तक बुजुर्ग वीडियो कॉल काटता, इतने देर में महिला ने कॉल का स्क्रीनशॉट ले लिया था। इसके बाद उसने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू किया। इसके साथ ही बुजुर्ग को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी भरे कॉल और मैसेज आने लगे। कॉल -मैसेज आने के बाद बुजुर्ग डरा और सहमा हुआ था। 

UGC का बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स एक साथ ले सकेंगे 2 डिग्री

डर से दे दिए पैसे

इस दौरान धमकियों से डर कर होकर उसने कुल 31,24,514 रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ तो उसने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ठग आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो कॉल करते हैं। इसके बाद स्क्रीनशॉट लेकर पीड़ितों को धमकियां देते हैं।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं आरोपी

केस की जांच के दौरान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपी किशन कुमार (32 वर्ष), निवासी बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा और नीरज कुमार (34 वर्ष), निवासी लालकुआं, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को 20 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और अभियोग पत्र के आधार पर न्यायालय ने 30 नवंबर 2024 को आरोपित किशन कुमार और नीरज कुमार को दोषी ठहराया है, जिसमे न्यायालय द्वारा आरोपियों को कारावास एवं अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया है।

10वीं के छात्र हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

cg news in hindi cg online fraud case Chhattisgarh online fraud case cg news hindi cg news update chhattisgarh crime news CG News cg crime news cg news today CG Fraud Case Fraud case Chhattisgarh Fraud Case
Advertisment