हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की आज कोर्ट में पेशी, अंडा ठेला लगाने वाले भाइयों ने कैसे बनाया सूदखोरी और डर का साम्राज्य

ग्वालियर के एक आलीशान फ्लैट की बालकनी पर अचानक दिखाई दिया वह शख्स, जिसे पुलिस महीनों से ढूंढ रही थी—वीरेंद्र तोमर।अब आज फिर कोर्ट में उसकी पेशी होगी, जहां पुलिस एक सप्ताह की रिमांड मांगने वाली है।

author-image
Harrison Masih
New Update
virendra-tomar-arrest-case-police-remand-raipur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार हुए सूदखोर वीरेंद्र तोमर को रायपुर पुलिस आज दोबारा कोर्ट में पेश करने जा रही है। सोमवार को खत्म हुई 24 घंटे की पुलिस रिमांड के बाद अब पुलिस रेगुलर कोर्ट से एक सप्ताह की रिमांड की मांग करेगी। रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि रविवार को रेगुलर कोर्ट न लग पाने के कारण केवल एक दिन की रिमांड मिल पाई थी। आज यानी 10 नवंबर को रेगुलर कोर्ट में आरोपी को पेश कर पुलिस विस्तारित रिमांड की मांग करेगी ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।

लंबे समय से फरार चल रहे थे तोमर ब्रदर्स

रायपुर की तेलीबांधा और पुरानी बस्ती पुलिस लंबे समय से सूदखोरी, रंगदारी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के मामलों में दोनों भाइयों- वीरेंद्र और रोहित तोमर की तलाश कर रही थी। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की कई टीमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और मध्यप्रदेश में दबिश दे चुकी थीं, लेकिन दोनों फरार थे। ग्वालियर के सिरोल इलाके की विंडसर हिल्स टाउनशिप में एक आलीशान फ्लैट में पुलिस ने 6-7 दिनों तक निगरानी रखी। कई नौकरों का आना-जाना चलता रहा, लेकिन तोमर कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। यहां तक कि वह बालकनी में भी नजर नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया।

ये खबर भी पढ़ें... हाईकोर्ट ने खारिज की हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत, पत्नियों और भतीजे को मिली राहत

ये खबर भी पढ़ें... Raipur Tomar Brothers Case: तोमर ब्रदर्स की हाईटेक फरारी, रायपुर पुलिस के लिए चुनौती बने भाई

बिजली काटते ही बालकनी में दिखा आरोपी

शनिवार को पुलिस ने फ्लैट की बिजली काट दी। बिजली जाने के बाद वीरेंद्र बालकनी में आया, और यहीं से पुलिस ने उसकी पहचान कर ली। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मी बनने के बहाने पुलिस फ्लैट के अंदर घुसी और उसे दबोच लिया। रविवार को आरोपी को रायपुर ले जाया गया। शुरुआती पूछताछ में वीरेंद्र ने दावा किया कि वह "सरेंडर करने ही वाला था" और पुलिस लगातार उसे तलाशने के कारण दबाव में था।

रोहित तोमर के फरार होने से शुरू हुई कहानी

करीब 5 महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने रोहित तोमर पर मारपीट का आरोप लगाया था और तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद रोहित फरार हो गया। इसी बीच उसका भाई वीरेंद्र भी छिप गया। पुलिस ने वीरेंद्र के घर की तलाशी ली थी, जिसमें अवैध हथियार मिला। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई। यह गिरफ्तारी उसी मामले में की गई भारी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है।

कौन हैं तोमर ब्रदर्स ?

वीरेंद्र और रोहित लंबे समय से रायपुर में सूदखोरी और अवैध वसूली के धंधे में सक्रिय थे। ये दोनों भाई हिस्ट्रीशीटर हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पैसे और राजनीतिक प्रभाव के दम पर उन्होंने शहर में खौफ का माहौल बना रखा था। दोनों भाई पहले अंडे का ठेला लगाते थे। फिर धीरे-धीरे उन्होंने सूदखोरी, मारपीट, अवैध वसूली, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देना शुरू किया। वीरेंद्र तोमर इलाके में “रूबी सिंह” नाम से जाना जाता था। करोड़ों की संपत्ति उनकी गिरफ्त के चलते कई कमजोर परिवारों से छीनी गई, ऐसा पुलिस को संदेह है। प्रशासन अब इन संपत्तियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

रेड में करोड़ों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद

तोमर भाइयों की फरारी के बाद पुलिस ने उनके करीबियों के घरों पर भी लगातार छापे मारे। रेड में 40 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति की रजिस्ट्री, साढ़े 3 करोड़ का सोना और 10 लाख की चांदी जब्त की गई। साथ ही बैंक पासबुक, चेक और एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए। पुलिस को शक है कि ये दस्तावेज उन लोगों के हैं, जिन्हें तोमर ब्रदर्स ने ऊंची ब्याज दर पर पैसे देकर बाद में ब्लैकमेलिंग के जरिए उनकी संपत्ति अपने कब्जे में कर ली।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में तोमर ब्रदर्स की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क,हाईकोर्ट ने मांगी क्रिमिनल हिस्ट्री

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर पुलिस ने निकाला हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का जुलूस, रास्ते में हुआ बेहोश

सालों से अपराधों की लंबी सूची

वीरेंद्र तोमर पर दर्ज मामले

  • 2006: आजाद चौक में कारोबारी पर चाकू से हमला
  • 2010: गुढ़ियारी में व्यापारी से पैसों के विवाद में मारपीट
  • 2013: हत्या का केस
  • 2016: मारपीट
  • 2017: महिला को धमकाने का मामला
  • 2019: पुरानी बस्ती में धोखाधड़ी व कूटरचना
  • 2019: हलवाई लाइन के व्यापारी की ब्लैकमेलिंग शिकायत

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर दर्ज मामले

  • 2015: महिला की ओर से अप्राकृतिक कृत्य का आरोप
  • 2016: युवक से मारपीट का केस
  • 2017: भाठागांव की महिला ने धमकी और मारपीट की रिपोर्ट
  • 2018: ब्लैकमेलिंग की शिकायत
  • 2019: सूदखोरी और धमकी की FIR

आज की पेशी पर निगाहे

आज वीरेंद्र को रेगुलर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस एक सप्ताह की रिमांड की मांग करेगी। उम्मीद है कि रिमांड मिलने पर कई नए खुलासे सामने आ सकते हैं।

एसएसपी लाल उम्मेद सिंह Raipur Tomar Brothers Case हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर वीरेंद्र तोमर हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स
Advertisment