लापरवाह व्यापम , 11 महीने से अटका असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम का रिजल्ट

Vyapam Assistant Engineer Exam Result : एक तरफ विष्णु सरकार रोजगार की बड़ी बड़ी बातें करती है तो दूसरी तरफ खाली पदों पर भर्ती ही नहीं हो पा रही है। जो परीक्षाएं साल भर पहले हो चुकी हैं उनका रिजल्ट ही नहीं आ पाया है।

author-image
Arun tiwari
New Update
Vyapam Assistant Engineer Exam Result the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vyapam Assistant Engineer Exam Result : एक तरफ विष्णु सरकार रोजगार की बड़ी बड़ी बातें करती है तो दूसरी तरफ खाली पदों पर भर्ती ही नहीं हो पा रही है। जो परीक्षाएं साल भर पहले हो चुकी हैं उनका रिजल्ट ही नहीं आ पाया है। असिस्टेंट इंजीनियर एक साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट का पता ही नहीं है कि कब आएगा। यहां भी बात गड़बड़ी की होने लगी है। सरकार ने पीएससी में हुई गड़बड़ी की जांच तो सीबीआई से करा दी लेकिन उन परीक्षाओं का क्या जो व्यापम के जरिए हो रही हैं। लापरवाह व्यापम की लेटलतीफी से कई युवाओं का भविष्य अधर में लटक रहा है। 

इस बार CGPSC में 110.65 अंक लाना जरुरी, जानिए कितना है कट ऑफ

 

मार्च 2024 में हुई थी परीक्षाएं 

 
स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 15 सितंबर 2023 को एक विज्ञापन निकाला। यह विज्ञापन असिस्टेंट इंजीनियर के 52 पदों पर भर्ती के लिए था। विज्ञापन में कहा गया था कि भर्ती परीक्षा व्यापम के द्वारा ली जाएगी। मार्च 2024 में इसकी परीक्षा भी हो गई। लेकिन मार्च 2025 आ गया लेकिन इनका रिजल्ट नहीं आया। व्यापम की लेटलतीफी का एक और उदाहरण देखिए।

जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती परीक्षा एक साल हुई। लेकिन जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट आ गया और ज्वाइनिंग भी हो गई लेकिन असिस्टेंट इंजीनियर अपने रिजल्ट के लिए भटक रहे हैं। वाह रे व्यापम और वाह रही सरकार, अब कहां जाएं बेरोजगार। 

इन सरकारी कर्मचारियों की बेरंग हुई होली, ड्यूटी के नहीं मिले पैसे

 
रिजल्ट के लिए भटक रहे युवा 

 
इस पद पर पूरे देशभर से आवेदन बुलाए गए थे। परीक्षा में हजारों लोग बैठे। जब हमने रिजल्ट के लिए भटक रहे अभ्यर्थी राहुल से बात की तो उसकी निराशा और दुख छलक उठा। राहुल ने बताया कि जब मैंने असिस्टेंट पब्लिक इनफॉर्मेशन ऑफिसर यतीश कुमार सोनी से बात की तो उन्होंने कुछ क्लियर नही बताया कि रिजल्ट कब तक आएगा लेकिन उन्होंने यह बताया की उनके सुपीरियर अधिकारियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी की है जो वह बता नही सकते ।

धान बेचने से होगा सरकार को आठ हजार करोड़ का नुकसान

 

 यह रिजल्ट लगभग 11 माह से अटका है । गड़बड़ी की बात सुनकर तो यह लगता है कि अधिकारियों की गड़बड़ी युवाओं का भविष्य खाए जा रही है। न इस पर पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को चिंता है, न व्यापम कुछ कर रहा है और न ही सरकार कुछ कदम उठा रही है। ऐसे में इन युवाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है और उनका भविष्य खतरे में आ गया है।

मास्टर्स लीग टी 20 का सेमी फाइनल आज , ये है पार्किंग-रूट की व्यवस्था

CG News Chhattisgarh Vyapam छत्तीसगढ़ व्यापम Chhattisgarh Vyapam News छग व्यापम न्यूज cg news in hindi Chhattisgarh Vyapam Exam Chhattisgarh Vyapam Calendar cg news today cg news live news cg news live