Weather Update: फरवरी में 36 डिग्री पारा ताे जून-जुलाई में क्या होगा

Chhattisgarh Weather Update: फरवरी के महीने में ही पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया है। फरवरी की शुरूआत में ही गर्मी सताने लगी है। छत्तीसगढ़ के लगभग सभी हिस्सों में ठंड कम हो गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update 36 degree temperature in february month
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Weather Update: गर्मी अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फरवरी के महीने में ही पारा 36 डिग्री तक चला गया है। अभी से ही धूप चुभने लगी है। जनवरी के आखिरी हफ्ते में ही ठंड पूरी तरह से गायब हो गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी होगी।

ये खबर भी पढ़िए... बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम

फरवरी से ही सताने लगी गर्मी

राजधानी रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से लगभग 6 डिग्री ज्यादा है। वहीं, रात का पारा नॉर्मल से करीब 5 डिग्री अधिक है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक गर्म सुकमा जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री रहा।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत

अगले 2 दिन बढ़ेगा पारा

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम शुष्क रहने से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। फिलहाल राज्य के ज्यादातर शहरों में ठंड कम हो गई है। प्रदेश में कहीं भी पारा सामान्य से कम नहीं है। वहीं आउटर इलाके में भी ठंड कम हो गई है। घरों में रात में पंखे चलने लगे हैं।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी

FAQ

छत्तीसगढ़ में फरवरी में तापमान कितना पहुंच गया है?
छत्तीसगढ़ में फरवरी के महीने में ही तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया है। सुकमा जिला सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया।
छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म और सबसे ठंडा स्थान कौन-से रहे?
प्रदेश में सबसे अधिक गर्म सुकमा जिला रहा, जहां तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री और बढ़ सकता है। मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन गर्मी और बढ़ने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

CG News Chhattisgarh weather update Weather update Weather Updates Weather Update Today weather update news CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update