/sootr/media/media_files/2025/05/21/b2cQc7YFOZ7QnFEaSHHX.jpg)
Weather Update : छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक से बदलाव हो रहा है। दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम होते ही मौसम में बदलाव होता है। मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद प्रदेश के कई जिलों में शाम को बारिश भी हुई।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
मंगलवार शाम को हुई बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं बुधवार के मौसम की बात की जाए तो, बुधवार को भी मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
ये खबर भी पढ़िए...5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी... 1680 करोड़ रुपए लागत
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बारिश होने की संभावना है। मौंसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है।
मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
ये खबर भी पढ़िए...साल्वेंट प्लांट से 25 लाख की लूट, संचालक पर किया जानलेवा हमला
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर निकालेगी STF... हर जिले में होगी कार्रवाई
CG Today Weather Update | Chhattisgarh weather update | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | मौसम विभाग न्यूज | मौसम विभाग की भविष्यवाणी | heavy rain | Heavy rain alert in Chhattisgarh | heavy rain alert in CG | heavy rainfall | Heavy rain Forecast