तारमिस्त्री परीक्षा के आवेदन 1 से,30 अप्रैल लास्ट डेट, टेस्ट जुलाई में

wireman exam Schedule 2025 : परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को तारमिस्त्री का लाइसेंस दिया किया जाएगा। इससे वे बिजली से जुड़े विभिन्न तकनीकी कार्यों के लिए पात्र हो सकेंगे।

author-image
Marut raj
New Update
wireman exam Schedule 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

wireman exam Schedule 2025 : छत्तीसगढ़ विद्युत अनुज्ञापन मंडल की तारमिस्त्री परीक्षा के लिए आवेदन 1 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 है। यह परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में फिर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह,2 दिन छत्तीसगढ़ में

रायपुर में होगा टेस्ट, ये है आवेदन की प्रक्रिया

यह परीक्षा रायपुर में आयोजित होगी। यहां उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान और कौशल का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को तारमिस्त्री का लाइसेंस दिया किया जाएगा। इससे वे बिजली से जुड़े विभिन्न तकनीकी कार्यों के लिए पात्र हो सकेंगे। तारमिस्त्री के लिए आईटीआई (ITI) या डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल में डिग्री होना आवश्यक होता है।

महादेव सट्टा केस में इन 4 IPS अफसरों के घर भी पड़े हैं CBI के छापे

यहां से लिए जा सकते हैं फॉर्म

रायपुर, बलौदाबाजार और गरियाबंद जिलों के आवेदक अपने आवेदन पत्र कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन, 246 आम बगीचा, सुंदर नगर, रायपुर से कार्यालय अवधि में निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।श्

ये खबर भी पढ़ें... जानिए कौन हैं IPS अभिषेक पल्लव , जिनके यहां पड़ा है CBI का छापा

जरूरी योग्यताएं और दस्तावेज

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी दक्षता से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही, आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र के साथ अन्य निर्धारित दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा एप केस में कौन किसे करता था पैसे की सप्लाई...पढ़ें

तारमिस्त्री के मुख्य काम:

बिजली वायरिंग – घर, दफ्तर और फैक्ट्रियों में बिजली वायरिंग करना।
इलेक्ट्रिकल उपकरणों की मरम्मत – फ्यूज, ब्रेकर, मोटर और अन्य बिजली उपकरणों की जांच व मरम्मत करना।
पोल और ट्रांसफार्मर का काम – बिजली के खंभों (पोल) और ट्रांसफार्मर की वायरिंग व इंस्टॉलेशन।

Raipur News | New Raipur News | raipur news in hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | रायपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज

Raipur News New Raipur News raipur news in hindi CG News cg news hindi cg news in hindi cg news live cg news live news cg news today रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज