गलत मूल्यांकन... बीएड के 400 विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ा, नहीं भर पाएंगे भर्ती फॉर्म

चार बीएड कॉलेजों के चार सौ विद्यार्थियों का भविष्य एक विषय के गलत मूल्यांकन ने खराब कर दिया है। खराब रिजल्ट आने के कारण वे हाल में शिक्षकों की भर्ती की चल रही प्रक्रिया में शामिल भी नहीं हो पाएंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Wrong evaluation 400 BEd students results deteriorated not able fill admission form
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चार बीएड कॉलेजों के चार सौ विद्यार्थियों का भविष्य एक विषय के गलत मूल्यांकन ने खराब कर दिया है। मूल्यांकनकर्ता ने 80 नंबर के प्रश्नपत्र को 40 का मानकर मूल्यांकन कर दिया, जिसकी वजह से 400 विद्यार्थियों में आधे से अधिक फेल हो गए तो कुछ विद्यार्थियों को ग्रेस देकर पास किया गया वहीं कुछ ही विद्यार्थी हैं जो ले- देकर पास हुए हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...13 साल की उम्र में पिता बने नक्सली... बेटी ने पास किया नीट एग्जाम

खराब रिजल्ट आने के कारण वे हाल में शिक्षकों की भर्ती की चल रही प्रक्रिया में शामिल भी नहीं हो पाएंगे। शहीद नंदकुमार पटेल विवि के अंतर्गत चार जिलों में 23 बी एड कॉलेज संचालित हो रहे हैं। जांजगीर-चांपा के ज्ञान रोशनी बीएड कॉलेज खोखरा, यहौद शिक्षण समिति शिक्षा महाविद्यालय, कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय खोखसा और राधाकृष्ण शिक्षण समिति के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरा पेपर टीचिंग एंड लर्निंग था। इसी विषय में छात्रों को कम अंक दिए गए हैं। इस विषय में किसी को 18 तो किसी को 20 अंक दिए गए हैं।

पुनर्मूल्यांकन से छात्रों पर पड़ेगा आर्थिक बोझ

जिस प्रकार का रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया है अब विद्यार्थियों के पास पुनर्मूल्यांकन का विकल्प बचा है। विवि के अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों को रिवेल्यूशन के लिए फॉर्म भरने कहा है। इससे विद्यार्थियों को आर्थिक नुकसान होगा, क्योंकि उन्हें फिर से शुल्क के साथ फॉर्म भरना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी के मेडिकल कॉलेज में HOD डॉक्टर की अश्लील हरकतें... FIR दर्ज

मिलान कर लेते तो नहीं होती ऐसी गलती

उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद मूल्यांकनकर्ता द्वारा कॉपी के साथ नंबर भी भेजा जाता है। विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग द्वारा अंकों को मार्कशीट में भरा जाता है, यहां यदि किसी जानकार द्वारा विषय के आधार पर अंकों के विभाजन को पकड़कर उसी समय मूल्यांकन कर्ता से चर्चा कर ली जाती तो समाधान हो सकता था।

नौकरी के अवसर से वंचित हो जाएंगे छात्र

बी एड जॉब ओरिएंटेड यानी नौकरी की परीक्षा है। कम अंक मिलने अथवा फेल होने से विद्यार्थियों के भविष्य दांव पर लगा है। इस पर विश्वविद्यालय को जल्दी निर्णय लेना होगा। यदि पुनर्मूल्यांकन भी कराया जाता है तब भी अधिक समय लगेगा। कोई जांच कमेटी यदि बनती है तो उसका गठन जल्दी कर निर्णय लेना होगा। हालांकि तत्कालीन कुल सचिव ने इसकी जांच कराने का आश्वासन विद्यार्थियों को दिया है। इसका एक बेहतर विकल्प हो सकता है कि विश्वविद्यालय संशोधित रिजल्ट जारी करे।

ये खबर भी पढ़िए...नहीं ये यमुना नहीं छत्तीसगढ़ की आगर नदी है.... नदी में झाग ही झाग

FAQ

बीएड के 400 विद्यार्थियों का रिजल्ट गलत कैसे हुआ और इसका कारण क्या बताया गया है?
400 विद्यार्थियों के खराब रिजल्ट का कारण यह है कि 80 अंकों के प्रश्नपत्र को गलती से 40 अंकों का मानकर मूल्यांकन किया गया। इसके कारण आधे से अधिक विद्यार्थी फेल हो गए, कुछ को ग्रेस देकर पास किया गया और कुछ कम अंकों के साथ पास हुए हैं। यह गलती मूल्यांकनकर्ता की थी और विवि के गोपनीय विभाग ने भी इसे नहीं पकड़ा।
इस गलती का छात्रों के भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ा है?
इस मूल्यांकन त्रुटि के कारण कई छात्र फेल हो गए हैं या कम अंक प्राप्त कर सके हैं, जिससे वे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। चूंकि बीएड जॉब ओरिएंटेड डिग्री है, इसलिए ये विद्यार्थी नौकरी के अवसर से वंचित हो सकते हैं। यदि पुनर्मूल्यांकन भी होता है, तो उसमें समय लगेगा, जिससे नुकसान और बढ़ सकता है।
विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिए विश्वविद्यालय को क्या कदम उठाने चाहिए?
विद्यार्थियों को अनावश्यक पुनर्मूल्यांकन शुल्क से बचाने और समय की बचत के लिए विश्वविद्यालय को चाहिए कि वह तुरंत जांच कमेटी गठित करे और संशोधित रिजल्ट जारी करे। यदि उत्तर पुस्तिकाओं में नंबर सही हैं पर मार्कशीट में गलत अंक चढ़ाए गए हैं, तो सिर्फ डेटा करेक्शन से ही समस्या हल हो सकती है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने जांच का आश्वासन जरूर दिया है, लेकिन उस पर तेजी से कार्यवाही जरूरी है।

ये खबर भी पढ़िए...अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश... USA और कनाडा के लोगों से लुट रहे थे पैसे

 

बीएड के 400 विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ा | CG News | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news today बीएड के 400 विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ा