भोपाल रेल मंडल की 15 से अधिक ट्रेनें होंगी सुपरफास्ट, यात्रा के समय में होगी 1 घंटे तक की कमी

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 15 से अधिक ट्रेनों की गति जनवरी से बढ़ जाएगी, जिससे यात्रा समय में 45 मिनट से 1 घंटे तक की कमी आएगी। हालांकि इसके लिए यात्रियों को अधिक किराया देना होगा।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ट्रेनें होंगी सुपरफास्ट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 15 से अधिक ट्रेनों की गति में जनवरी से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। बता दें कि इस बदलाव से यात्रा में लगने वाले समय में 45 मिनट से 1 घंटे तक की कमी आएगी। लेकिन इसके लिए यात्रियों को अधिक किराया देना होगा। किराए में 25 से 60 रुपए तक की वृद्धि होगी, जो यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त भार हो सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए 40 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

ट्रेनों की गति में होगी वृद्धि

वर्तमान में एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत गति लगभग 80 किमी प्रति घंटा है, जो यात्रा के समय को प्रभावित करती है। लेकिन अधिकारियों ने बताया कि सुपरफास्ट श्रेणी में अपग्रेड होने के बाद इन ट्रेनों गति में वृद्धि होगी और यह 100 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी।

जनवरी में आएगा नया टाइम-टेबल

डीआरएम कमर्शियल सौरभ कटारिया ने बताया कि जनवरी में आने वाले नए टाइम-टेबल में यह बदलाव देखने को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर काम के चलते मार्ग परिवर्तित, ट्रेनों की अवधि बढ़ाई, देखें लिस्ट

ये ट्रेन होंगी सुपरफास्ट

ट्रेन नंबरनाम
14623-24पातालकोट एक्सप्रेस
11407-08पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस
11078-77झेलम एक्सप्रेस
15066-65पनवेल-गोरखपुर एक्स
11079-80एलटीटी-गोरखपुर एक्स
11057-58अमृतसर एक्सप्रेस
18238-37छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
11703-04रीवा-इंदौर एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़िए...Rules Change : 1 सितंबर से LPG के दाम समेत होंगे कई बड़े बदलाव, इस माह कर्मचारियों को मिलेंगी लगातार 4 छुट्‌टियां

टिकट चार्ज इस तरह बढ़ेगा

श्रेणीबढ़ोतरी
जनरल कोच20 रुपए
स्लीपर, चेयरकार व एसी-345 रुपए
एसी 1-2, एग्जीक्यूटिव60 रुपए

ये खबर भी पढ़िए...सितंबर से गूगल प्ले स्टोर से हटेंगे हजारों एप, आधार और UPI के नियम भी बदलेंगे, जानें वजह

कुछ पैसेंजर बनेंगी एक्सप्रेस...

अधिकारियों ने बताया कि नए टाइम-टेबल में भोपाल रेल मंडल से होकर चलने व गुजरने वाली करीब 7 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदले जाने की उम्मीद है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Superfast Train List सुपरफास्ट ट्रेनों की सूची Bhopal Rail Division Superfast Trains भोपाल रेल मंडल सुपरफास्ट ट्रेनें More than 15 trains will be superfast 15 से अधिक ट्रेनें होंगी सुपरफास्ट
Advertisment