/sootr/media/media_files/2025/01/25/AT5E5iyg6Z5uCsSJWQmQ.jpg)
आज, 25 जनवरी 2025, को मध्य प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) सुखबीर सिंह ने जानकारी दी कि भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में स्टेट लेवल का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 11 बजे करेंगे।
खबर यह भी- इन आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया में कोई भी चुनाव भारत की बराबरी नहीं कर सकता
मशहूर हस्तियां होंगी शामिल
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्टेट आइकॉन के तौर पर एक्टर राजीव वर्मा, गोविंद नामदेव, दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया, संजना सिंह और देशना जैन मौजूद रहेंगे।
सभी जिलों में होंगे खास कार्यक्रम
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रदेश के 55 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सभी शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट्स और अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
खबर यह भी- मध्यप्रदेश में पीएम मोदी के दौरे के बाद भी विंध्य को लेकर बीजेपी में बढ़ी टेंशन, इस बात से सता रहा हार का डर!
अच्छा प्रदर्शन करने वालों का होगा सम्मान
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल की ओर से लोकसभा निर्वाचन 2024 और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले अधिकारी:
जिला निर्वाचन अधिकारी
पुलिस अधीक्षक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
बूथ लेवल अधिकारी
सम्मान के दूसरे क्षेत्र:
स्वीप (SVEEP) गतिविधियों में बेहतर काम
निर्वाचन से संबंधित निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी
खबर यह भी- मप्र के 37 जिलों में लोकपाल की नियुक्ति ही नहीं हो पाई, भ्रष्टाचार के मामले में मध्य प्रदेश में दूसरे नंबर पर है पंचायत विभाग
युवा मतदाताओं को बाटेंगे ईपीआईसी कार्ड
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का मेसेज प्रसारित (broadcast) किया जाएगा।
नए युवा मतदाताओं को ईपीआईसी (EPIC) कार्ड वितरित किए जाएंगे।
डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जीतने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का टॉपिक था "वोट जरूर डालेंगे हम"।
खबर यह भी- 2023 के चुनाव में शिवराज का फोकस आधी-आबादी पर! ''एंटीइंकम्बेंसी'' के बीच बीजेपी सरकार का संबल बनेगी लाड़ली बहना
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक