राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, MP के 65 हजार मतदान केंद्रों पर मानाया जाएगा लोकतंत्र का जश्न
मप्र में 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राज्यपाल भोपाल में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
आज, 25 जनवरी 2025, को मध्य प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) सुखबीर सिंह ने जानकारी दी कि भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में स्टेट लेवल का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 11 बजे करेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल की ओर से लोकसभा निर्वाचन 2024 और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले अधिकारी:
जिला निर्वाचन अधिकारी
पुलिस अधीक्षक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
बूथ लेवल अधिकारी
सम्मान के दूसरे क्षेत्र:
स्वीप (SVEEP) गतिविधियों में बेहतर काम
निर्वाचन से संबंधित निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी