इंदौर में इंडस्ट्रियल एरिया के गोदाम में मिली भांग की फैक्ट्री, आबकारी विभाग ने पकड़ा

आबकारी विभाग को आशंका है कि इसमें किसी बड़े गिरोह की मिलीभगत है। कार्रवाई आबकारी कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, आरसी डाबर के साथ उपनिरीक्षक कमलेश सोलंकी, मनमोहन शर्मा व अन्य स्टाफ द्वारा की गई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
A cannabis factory warehouse
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: भोपाल में इंडस्ट्रियल एरिया में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ाई थी। अब इंदौर में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की कार्रवाई ने इंडस्ट्रियल एरिया में भांग की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां पर भांग बनाने की मशीन के साथ ही भांग और आरोपी भी पकड़ाए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने टीम भेजकर यह दबिश कराई। 

यहां पकड़ाई गई फैक्ट्री

आबकारी वृत छावनी की टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नायता मुंडला रोड, औद्योगिक क्षेत्र पालदा स्थित रेनबो पोलिमर्स फैक्ट्री के पीछे एक गोदाम में दबिश दी। इसमें टीम चौंक गई, यहां पर भांग पीसने और बनाने की एक बड़ी मशीन मिली। मौके पर लगभग 300 किलोग्राम अवैध भांग (पत्ती, बुरादा व पिसी हुई) बरामद की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, बबलू सोलंकी एवं राकेश अवासिया, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू दी गई है।

ये खबर भी पढ़िए... लोगों ने किया बायकॉट तो ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए नतमस्तक, जानें वजह

ये खबर भी पढ़िए... हेलो-हेलो 123... ट्रेन में बम है... कॉल से मची अफरा-तफरी, रोकी कामायनी एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़िए... गुजरात समाचार पर ईडी की छापेमारी, राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र खतरे में

किसी बड़े गिरोह के होने की आशंका

आबकारी विभाग को आशंका है कि इसमें किसी बड़े गिरोह की मिलीभगत है। कार्रवाई आबकारी कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, आरसी डाबर के साथ उपनिरीक्षक कमलेश सोलंकी, मनमोहन शर्मा व अन्य स्टाफ द्वारा की गई। इससे आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा एवं भांग के विरुद्ध जारी सघन अभियान के तहत आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई। विभाग ने कहा कि लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। हाल ही में विभाग ने शराब में ओवरप्राइज करने वाले ठेकेदारों और अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया था, जिसका कीमत कम होने के रूप में दिखा है।

ये खबर भी पढ़िए... 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के पट, जानिए महाभारत काल से जुड़ा किस्सा

 

MP News कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर भोपाल आबकारी विभाग जिला प्रशासन ड्रग्स