जबलपुर से देश के बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू कराने की दिशा में एक बड़ी पहल सामने आई है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आमंत्रण पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारी 9 अप्रैल को जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां एक विशेष परिचर्चा में हिस्सा लेंगे, जिसमें शहर से नई उड़ानों की जरूरत और संभावनाओं पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिक चर्चा नहीं, बल्कि जबलपुर के हवाई भविष्य की बुनियाद रखने का प्रयास है।
/sootr/media/media_files/2025/04/06/KzRKv2aibfQsiC1jdnyP.jpeg)
जनप्रतिनिधियों , नागरिकों सहित उद्योगपति करेंगे जबलपुर के विकास पर मंथन
इस परिचर्चा में शहर के सांसद, विधायक, सेना अधिकारी, उद्योगपति, आईटी क्षेत्र के प्रतिनिधि, टूरिज्म एक्सपर्ट्स और प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे। सभी मिलकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के सामने यह रखेंगे कि जबलपुर मध्य भारत का एक उभरता हुआ शहर है, जो शिक्षा, रक्षा, पर्यटन, कृषि और आईटी जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में यहां से सीधी हवाई सेवाएं न केवल स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं। एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए जबलपुर की भौगोलिक महत्ता, व्यावसायिक संभावनाएं और हवाई यातायात की मांग को विस्तार से समझाया जाएगा।
यह भी पढ़ें... वकील बनकर कोर्ट में बेटे ने लड़ी पिता की लड़ाई, दिलाया इंसाफ, जानें मामला
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने की थी अधिकारियों से मुलाकात
मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले दिल्ली में उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने जबलपुर को एयर नेटवर्क से बेहतर जोड़ने की आवश्यकता पर बात की थी और उन्हें शहर आमंत्रित किया था। एयरलाइन ने उस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और अब यह बैठक उसी का परिणाम है। अगर एयर इंडिया एक्सप्रेस जबलपुर से अपनी उड़ानें शुरू करती है, तो इससे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकती है, जिससे व्यापार, पर्यटन और निवेश के अवसर तेजी से बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें... एमपी में अब फोन न उठाने वाले अफसरों को सबक, जिला पंचायत सदस्य लाएंगे निंदा प्रस्ताव
टाटा ग्रुप की है और इंडिया एक्सप्रेस
एयर इंडिया एक्सप्रेस, टाटा समूह की एयर इंडिया की सहायक कंपनी है और यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय बजट एयरलाइन मानी जाती है। यह कम किराए में विश्वसनीय और बेहतर सेवाओं के लिए जानी जाती है। देशभर में कई हब से इसकी पॉइंट-टू-पॉइंट उड़ानें संचालित होती हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि जबलपुर भी इस नेटवर्क का हिस्सा बनकर देश के हवाई मानचित्र पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएगा।
ये भी पढ़ें... एमपी के IAS अफसरों की संपत्ति इतनी कि सैलरी से ज्यादा उनसे कमा रहे, सबकी रुचि जमीन
एमपी के बिल्डर्स ने दबाए ग्राहकों के 3.12 अरब रुपए, ये शहर बना सबसे बड़ा अड्डा