/sootr/media/media_files/2025/12/08/ajaks-leadership-2025-12-08-19-07-26.jpg)
Photograph: (thesootr)
BHOPAL.मध्यप्रदेश विधानसभा में लंबे समय से चल रहे अजाक्स नेतृत्व विवाद पर आखिरकार आधिकारिक मोहर लग गई है। हाल में सदन में रखे गए सवाल और विभागीय जवाबों ने यह स्पष्ट कर दिया कि पुरानी सूची कई प्रभावों के कारण त्रुटिपूर्ण जारी हुई थी। संशोधित सूची में अब साफ है कि अजाक्स के वैधानिक प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य हैं।
विधानसभा में सवाल नंबर 862 से खुला मामला
विधानसभा सदस्य राजेन्द्र भारती ने तारांकित प्रश्न क्रमांक 862 “क” के माध्यम से यह मुद्दा उठाया था। सामान्य प्रशासन विभाग के 12 नवंबर 2025 के पत्र और रजिस्ट्रार फर्म्स और संस्थाएं नर्मदापुरम के 20 नवंबर 2025 के पत्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया। इसमें बताया गया कि पिछली सूची गलत थी और गलत प्रभाव में तैयार की गई थी।
आईएएस संतोष वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिए संकेत
मुकेश मौर्य ही मप्र अजाक्स के अधिकृत प्रांताध्यक्ष
संशोधित सूची में अब साफ कर दिया गया है कि अजाक्स के वैधानिक प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य हैं। नए दस्तावेज जारी करते हुए रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं नर्मदापुरम, भोपाल ने शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की अपडेटेड सूची जारी कर दी है।
इस सूची के सरल क्रमांक 9 में स्पष्ट रूप से दर्ज है कि चौधरी मुकेश मौर्य ही मध्य प्रदेश अजाक्स के वैधानिक और कानूनी रूप से अधिकृत प्रांताध्यक्ष हैं। सूची की प्रमाणित प्रति संगठन ने साझा की है।
IAS संतोष वर्मा के फर्जी बरी कोर्ट आर्डर में निलंबित न्यायाधीश रावत को मिली जमानत
पूर्व संरक्षक का ‘तथाकथित’ नियुक्ति पत्र अब अमान्य
पुरानी खबरों का संदर्भ देते हुए संगठन ने याद दिलाया कि कुछ समय पहले अजाक्स के पूर्व संरक्षक जेएन कनसोटिया ने आईएएस संतोष वर्मा को अचानक ‘अध्यक्ष’ घोषित कर दिया था। संगठन के अनुसार यह निर्णय पूरी तरह अमान्य, अनाधिकृत और नियम विरुद्ध था। अब संशोधित सूची आने के बाद यह विवाद औपचारिक रूप से समाप्त माना जा रहा है।
अनाधिकृत पत्राचार पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
अजाक्स ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति या समूह ‘अजाक्स’ के नाम पर शासन या निजी संस्थानों से पत्राचार करता है, तो उसके खिलाफ सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संगठन ने साफ कहा कि अजाक्स का ऐसे लोगों से कोई संबंध नहीं था, नहीं है और भविष्य में भी नहीं रहेगा।
अजाक्स में आईएएस संतोष वर्मा की नियुक्ति पर बवाल, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत
बहकावे में न आएं, सौहार्द बनाए रखें
स्थिति स्पष्ट होने के बाद प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य ने SC-ST संवर्ग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से एक विनम्र अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि किसी भी सेवानिवृत्त या अनाधिकृत पदाधिकारी के बहकावे में न आएं। अपने विभागों में सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें। अपने कर्तव्यों का निष्पादन पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की हर समस्याओं के समाधान के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा।
अजाक्स अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा के निलंबन के लिए सीएम मोहन यादव से मिले कांग्रेस-भाजपा विधायक
एकजुट होकर जायज मांगों को मजबूती दें
अजाक्स प्रांताध्यक्ष मुकेश मौर्य ने कहा कि अब समय है कि सभी कर्मचारी एकजुट होकर मुख्यमंत्री और प्रशासन के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें। उन्होंने आग्रह किया कि आओ, मिलकर संगठन के नैतिक दायित्वों को मजबूती दें। सत्य दब सकता है, पर छुप नहीं सकता।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us