/sootr/media/media_files/2026/01/29/ed-indore-issues-challan-against-alirajpurs-beo-kamal-rathore-accused-of-embezzlement-of-rs-20-crore-2026-01-29-21-05-49.jpg)
Photograph: (the sootr)
NEWS IN SHORT
- ED ने अलीराजपुर के बीईओ कमल राठौर पर 20.47 करोड़ के गबन का चालान पेश किया।
- राठौर और अन्य ने फर्जी बिलों से वेतन, पेंशन और छात्रवृत्तियों का गबन किया।
- राठौर ने अकेले 14.5 करोड़ रुपए हड़प लिए, 57 बैंक खातों के जरिए राशि शिफ्ट की।
- जांच में 134 बैंक खातों में राशि शिफ्ट करने का खुलासा हुआ, आरोपियों ने राशि निकाली।
- ED ने राठौर की संपत्तियां अटैच की, 4.30 करोड़ रुपए की संपत्ति और 25 लाख नकद जब्त किए।
NEWS IN DETAIL
INDORE. अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा में बीईओ कमल राठौर व अन्य द्वारा किए गए 20.47 करोड़ के गबन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्पेशल कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। इस मामले में राठौर को अगस्त 2025 में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस केस के आधार पर मनी लाण्ड्रिंग का केस
पुलिस के पास दर्ज FIR के आधार पर इसमें राठौर सहित कुल पांच आरोपियों पर मनी लाण्ड्रिंग का केस हुआ था। आरोप है कि इनके द्वारा अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 के बीच BEO ऑफिस से 20.47 करोड़ रुपए के संदिग्ध और फर्जी भुगतान किए। इसके लिए वेतन, GIS, पेंशन और छात्रवृत्ति जैसे कई मदों में फर्जी बिल लगाए गए थे। बाद में यह राशि अलग-अलग निजी बैंक खातों में शिफ्ट कर निकाली गई। इसमें 35 खाते तो राठौर सरनेम वाले रिश्तेदारों के थे।
ED, Indore Sub-Zonal Office, has filed a Prosecution Complaint before the Hon’ble Special Judge (PMLA), Indore, against Kamal Rathore and 5 other accused persons, in a case involving fraudulent clearance of bills and misappropriation of government funds amounting to Rs. 20.47… pic.twitter.com/fyZkYDrn6F
— ED (@dir_ed) January 29, 2026
यह खबरें भी पढ़ें..
मोहन सरकार का इंदौर और भोपाल ED को फ्री हैंड, आरोपी नहीं छिपा सकेंगे संपत्तियां
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में दिखा कड़ा मुकाबला, मनीष यादव बने अध्यक्ष, गड़कर सचिव
राठौर ने अकेले 14 करोड़ रखे
ED की जांच में खुलासा हुआ कि कमल राठौर ने अकेले करीब 14.5 करोड़ रुपए हड़प लिए। यह पैसा 57 बैंक खातों के जरिए घुमाया गया। कुल 134 से ज्यादा खातों में राशि शिफ्ट कर निकाली गई। साल 2018-19 से 2023-24 के बीच खंड शिक्षा कार्यालय कट्टीवाड़ा में यह पूरा गबन किया गया।
इन पर हुई थी एफआईआर
इस मामले में तत्कालीन 3 खंड शिक्षा अधिकारी, 2 लेखापाल और 1 प्रधानाध्यापक सहित कुल 6 लोगों पर FIR दर्ज हुई है। साल अगस्त 2023 में कोष एवं लेखा विभाग की जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। मुख्य आरोपी कमल राठौर था जिसे अगस्त 2025 में गिरफ्तार किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें..
IAS अपर आयुक्त के आदेश से इंदौर प्रशासन के हाथ से फिसली क्रिश्चियन कॉलेज के 500 करोड़ की जमीन
भागीरथपुरा कांड : इंदौर में दूषित पानी से 30वीं मौत, मचा हड़कंप
ईडी अटैच कर चुका 4.30 करोड़ की संपत्ति
ईडी ने उसकी संपत्तियों की जांच के लिए छापे भी मारे थे। इसमें कई संपत्तियों की जानकारी मिली थी जो अलीराजपुर से लेकर इंदौर तक थी। इसमें 14 अचल संपत्तियों को अटैच किया गया जिसकी कीमत 4.30 करोड़ रुपए थी। वहीं 25 लाख नकद भी जब्त किए गए थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us