इंदौर SGSITs में पढ़े अमेरिका में कम्प्यूटर साइंटिस्ट दम्पति ने AI सेंटर के लिए दिए 1 करोड़

इंदौर और मप्र के सबसे पुराने इंजीनियरिंग संस्थान एसजीएसआईटीएस में शुक्रवार को आर्टिफिशियल इंटेंलीजेंस सेंटर (एआई सेंटर) बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया। 

author-image
Sanjay Gupta
New Update
thesootr

America computer scientist couple Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर और मप्र के सबसे पुराने इंजीनियरिंग संस्थान एसजीएसआईटीएस में शुक्रवार को आर्टिफिशियल इंटेंलीजेंस सेंटर (एआई सेंटर) बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया। यहीं से पढ़े पंकज मालवीय और उनकी पत्नी गुंजन मालवीय ने यह सौगात दी और इसके लिए एक करोड़ राशि दी। वह 27 सालों से अमेरिका में रह रहे हैं और वहां के जाने-माने कम्प्यूटडर साइंटिस्ट भी है। वह 1990 बैच के छात्र रहे हैं। 

रिसर्च में होंगे कई काम

मालवीय को कई अवॉर्ड अमेरिका में भी मिल चुके हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से रिसर्च के काम हो सकेंगे। इसके लिए 80 उच्च दक्षता वाले कम्प्यूटर जीपीयू सर्वर सिस्टम आधारित स्थापित किए गए हैं। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. नीतेश पुरोहित के अनुसार, इस अत्याधुनिक केंद्र में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में 40-40 कंप्यूटर से दो यूनिट स्थापित हुई है। इसमें उच्च GPU सर्वर भी लगे हैं। इन सभी के लिए मालवीय दंपति ने एक करोड़ दिए हैं। 

ये खबरें भी पढ़ें...

RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी चेतन, शरद के पास इंदौर में 200 करोड़ की जमीनें

इंदौर SI को पीटने वाले जेल प्रहरी और दोस्त के टूटे हाथ-पैर, कान पकड़ माफी मांगते निकाला जुलूस

अपने अनुभव भी साझा किए

उद्घाटन समारोह के बाद मालवीय दंपति ने अनुभव 'ड्रीम, ड्राइव और एंटरप्रेन्योरशिप' को छात्रों के साथ साझा किए। कॉर्डिनेटर प्रो. उर्जिता ठाकर ने कहा कि यह पहल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगी। मालवीय दंपति 1990 ,91 बैच के पूर्व विद्यार्थी हैं एवं उद्यमी व संस्था पल्प स्ट्रीम के सीईओ हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में फिर औपचारिक आदेश रात 10 से सुबह 6 बजे तक डीजे और लाउडस्पीकर प्रतिबंधित

इंदौर में SI के पिटने पर DGP बोले- यह घटना दुर्भाग्यजनक, कांग्रेस ने कसा तंज

इंदौर कम्प्यूटर साइंटिस्ट एसजीएसआईटीएस मध्यप्रदेश AI एमपी हिंदी न्यूज