/sootr/media/media_files/2025/11/11/amir-joins-sanatana-dharma-angad-guard-mahadevgarh-temple-2025-11-11-13-16-38.jpg)
Khandwa. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर चर्चा में है। यहां एक और मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपनाकर अपनी घर वापसी की है। इस युवक का नाम आमिर खान था। वहीं, आमिर अब अंगद बनकर मंदिर की चौकीदारी करेगा।
आमिर ने की सनातन धर्म की ओर वापसी
खंडवा शहर के कोटवाड़ा निवासी आमिर खान पेशे से चौकीदार है। उसने मंदिर पहुंचकर पुजारी से सनातन धर्म में वापसी के लिए प्रार्थना की। ऐसे में मंदिर समिति के संचालक ने आमिर के इस कदम का सम्मान किया। इसके बाद संचालक अशोक पालीवाल ने तुरंत उसे लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की।
इस तरह हुआ धर्म परिवर्तान
पंडित हर्ष शर्मा ने आमिर का गंगाजल स्नान और मुंडन संस्कार किया। इसके बाद वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच हवन, पूजन और अग्नि प्रज्वलन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस पूजा के बाद आमिर का नामकरण संस्कार किया गया। इसके साथ ही, उनका नया नाम अंगद रखा गया है।
ये खबर भी पढ़िए...खंडवा में रुखसार बनी वंशिका, महादेवगढ़ मंदिर में अपनाया सनातन धर्म
महादेवगढ़ मंदिर में आमिर ने अपनाया सनातन धर्म
|
कई और लोग अपना चुके सनातन
मिली जानकारी के अनुसार, महादेवगढ़ मंदिर का यह पहला मामला नहीं है। यहां हाल के दिनों में करीब 15 अन्य मुसलमानों ने भी सनातन धर्म में वापसी की थी। ऐसे में यह मंदिर एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
इसी मंदिर में रुखसार बनी थी वंशिका
खंडवा जिले का यह वहीं मंदिर है, जहां कुछ दिनों पहले एक मुस्लिम युवती रुखसार ने अपने हिन्दू प्रेमी से विवाह किया था। इसके साथ ही, उसने अपना नाम रुखसार से बदलकर वंशिका कर लिया था। वंशिका की शादी खंडवा के विशाल रजपूत से हुई थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us