आमिर ने अपनाया सनातन, अंगद बनकर करेगा मंदिर की चौकीदारी

मध्य प्रदेश के महादेवगढ़ मंदिर में एक और मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपनाया है। आमिर खान अब अंगद के नाम से मंदिर की चौकीदारी करेगा। जानें क्या है पूरा मामला...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
amir-joins-sanatana-dharma-angad-guard-mahadevgarh-temple
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Khandwa. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर चर्चा में है। यहां एक और मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपनाकर अपनी घर वापसी की है। इस युवक का नाम आमिर खान था। वहीं, आमिर अब अंगद बनकर मंदिर की चौकीदारी करेगा।

आमिर ने की सनातन धर्म की ओर वापसी

खंडवा शहर के कोटवाड़ा निवासी आमिर खान पेशे से चौकीदार है। उसने मंदिर पहुंचकर पुजारी से सनातन धर्म में वापसी के लिए प्रार्थना की। ऐसे में मंदिर समिति के संचालक ने आमिर के इस कदम का सम्मान किया। इसके बाद संचालक अशोक पालीवाल ने तुरंत उसे लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की।

ये खबर भी पढ़िए...खंडवा के इस गांव की जमीन पर वक्फ का दावा, ट्रिब्यूनल ने कलेक्टर, सरपंच-सचिव को किया तबल

इस तरह हुआ धर्म परिवर्तान

पंडित हर्ष शर्मा ने आमिर का गंगाजल स्नान और मुंडन संस्कार किया। इसके बाद वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच हवन, पूजन और अग्नि प्रज्वलन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस पूजा के बाद आमिर का नामकरण संस्कार किया गया। इसके साथ ही, उनका नया नाम अंगद रखा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...खंडवा में रुखसार बनी वंशिका, महादेवगढ़ मंदिर में अपनाया सनातन धर्म

महादेवगढ़ मंदिर में आमिर ने अपनाया सनातन धर्म

  • खंडवा शहर के महादेवगढ़ मंदिर में आमिर खान ने सनातन धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर अंगद रखा।

  • आमिर खान, जो पेशे से चौकीदार हैं, ने मंदिर में गंगाजल स्नान और मुंडन संस्कार कराए।

  • मंदिर समिति के संचालक अशोक पालीवाल ने आमिर के धर्म परिवर्तन को सम्मानित किया और जरूरी प्रक्रिया पूरी की।

  • महादेवगढ़ मंदिर में हाल ही में 15 अन्य मुसलमानों ने भी सनातन धर्म में वापसी की है।

  • इससे पहले इस मंदिर में एक मुस्लिम युवती रुखसार ने हिन्दू प्रेमी से विवाह कर अपना नाम बदलकर वंशिका रखा था।

ये खबर भी पढ़िए...खंडवा न्यूज: मदरसे में मिले नकली नोटों पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मदरसे अब अवैध गतिविधियों का केंद्र

कई और लोग अपना चुके सनातन

मिली जानकारी के अनुसार, महादेवगढ़ मंदिर का यह पहला मामला नहीं है। यहां हाल के दिनों में करीब 15 अन्य मुसलमानों ने भी सनातन धर्म में वापसी की थी। ऐसे में यह मंदिर एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: MPPSC ने 11 माह में तीन रिजल्ट से दिए 703 अधिकारी, 61 डिप्टी कलेक्टर, 57 डीएसपी

इसी मंदिर में रुखसार बनी थी वंशिका

खंडवा जिले का यह वहीं मंदिर है, जहां कुछ दिनों पहले एक मुस्लिम युवती रुखसार ने अपने हिन्दू प्रेमी से विवाह किया था। इसके साथ ही, उसने अपना नाम रुखसार से बदलकर वंशिका कर लिया था। वंशिका की शादी खंडवा के विशाल रजपूत से हुई थी।

मध्यप्रदेश MP News खंडवा न्यूज सनातन धर्म महादेवगढ़ मंदिर
Advertisment