/sootr/media/media_files/2025/11/04/rukhsar-became-vanshika-2025-11-04-23-43-14.jpg)
मुश्ताक मंसूरी @ Khandwa.
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवती ने घर वापसी की है। रुखसार नाम की लड़की ने मुस्लिम धर्म बदलकर सनातन धर्म अपना लिया है। साथ ही महादेवगढ़ मंदिर में विशाल नामक युवक से विवाह किया। युवती ने बताया कि उसकी शादी 27 नवंबर को अन्य धर्म में तय थी। लेकिन, उसने अपनी मर्जी से वह रिश्ता नकार दिया और हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला किया।
किसी के दबाव में नहीं उठाया कदम
वंशिका (पूर्व नाम रुखसार) का कहना है कि उसने यह कदम किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी पसंद और मान्यताओं के कारण उठाया। उसके अनुसार, उसे बचपन से ही भारतीय संस्कृति, साड़ी, तिलक और धार्मिक परंपराएं पसंद थीं। उसने कहा कि सनातन धर्म में नारी को देवी रूप में सम्मान दिया जाता है, जो उसे गहराई से प्रभावित करता रहा है।
बता दें कि वंशिका और विशाल की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। वंशिका का कहना है कि विशाल उसे बेहतर जीवनसाथी लगा। महादेवगढ़ मंदिर में विवाह संपन्न होने के बाद दोनों को आशीर्वाद दिया गया। वंशिका का कहना है उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है। किसी के दबाव से नहीं। अब वह अपने नए जीवन में पूरी निष्ठा से आगे बढ़ना चाहती है।
/sootr/media/post_attachments/be05285f-2b4.jpg)
ये भी पढ़िए...श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, मिला नया नाम कृष्णा
ये भी पढ़िए...धर्म परिवर्तन: ईसाई से हिंदू बने 35 आदिवासी परिवार, जूदेव ने पैर धोकर कराई घर वापसी
ये भी पढ़िए...रतलाम में 70 मुस्लिम परिवारों ने अपनाया सनातन धर्म, जानें क्या बोले आनंद गिरी महाराज
ये भी पढ़िए...मध्यप्रदेश में अमरीन, निशात के बाद अब सिमरन ने अपनाया सनातन, प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी
पहले भी हो चुकी घर वापसी
खंडवा में घर वापसी का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 4 मुस्लिम लड़कियां घर वापसी कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले दो युवतियों ने अपने जीवन का बड़ा निर्णय लेते हुए इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म को अपनाया था। इसके साथ ही बेड़ियां की अमरीन खान ने शुभम राजपूत से विवाह कर हिंदू धर्म स्वीकार किया और नया नाम अनुष्का रखा था।
वहीं सुमैया नाम की मुस्लिम लड़की अपने प्रेमी के साथ खंडवा में आकर शादी कर चुकी है। साथ ही उसने सनातन धर्म अपना लिया था। इस लड़की ने अपना नाम पाखी रख लिया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us