/sootr/media/media_files/2025/10/26/anuppur-judge-attack-midnight-death-threats-2025-10-26-10-13-17.jpg)
मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में शुक्रवार (24 अक्टूबर) रात एक हैरान करने वाली घटना हुई। यहां भालूमाड़ा इलाके में रात करीब 12:30 बजे कुछ अज्ञात लोग न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छावड़ा के सरकारी आवास पर पहुंचे। वे जज के घर पर पत्थरों से हंगामा करने लगे। इसके बाद वे गालियां देते हुए जज को जान से मारने की धमकी देने लगे। पत्थरबाजों ने कहा – कैसे मजिस्ट्रेसी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे।
पत्थरबाजों ने जज के घर पर तोड़फोड़ की
जज अमनदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमलावरों ने उनके आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़ दिया। इसके बाद आँगन में जमकर पत्थरबाजी की गई। जब वे बाहर आए, तो अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।
ये खबर भी पढ़िए...अनूपपुर में दर्दनाक हादसा, बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी स्कॉर्पियो, 5 की मौत!
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी टीम
अनूपपुर जज की शिकायत के आधार पर भालूमाड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अनूपपुर एसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। घटना के पीछे का कारण और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...आज अनूपपुर और जबलपुर में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, देवास जाएंगे जीतू पटवारी
इन धाराओं में दर्ज मामला
अनूपपुर पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की निम्नलिखित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इनमें ये धाराएँ शामिल हैं–
धारा 224 - लोक सेवक को चोट पहुँचाने की धमकी
धारा 296 - अश्लील कृत्य और गालियाँ
धारा 324 - शरारत
धारा 331(6) - घर में घुसने या तोड़फोड़ करने पर
धारा 333 - चोट पहुँचाने की तैयारी के साथ घर में घुसना
धारा 351(3) - जान से मारने की धमकी, गंभीर चोट या आग से संपत्ति को नुकसान
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला किसी हालिया फैसले से तो जुड़ा नहीं है, जिसमें जज ने किसी की जमानत याचिका खारिज की हो।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: बिजली कंपनी की नई समाधान स्कीम, अब बकाया बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us