/sootr/media/media_files/2025/10/14/arun-singh-bhadauria-rao-mla-promotion-2025-10-14-14-41-50.jpg)
राहुल दवे @ indore
राऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक मधु वर्मा की जान बचाने वाले जवान अरुण सिंह भदौरिया को राज्य सरकार ने आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है। यह निर्णय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हस्तक्षेप के बाद लिया गया।
बता दें कि 24 सितंबर 2024 को अचानक हार्ट अटैक आने से विधायक मधु वर्मा अपने घर पर बेहोश हो गए थे। मौके पर मौजूद उनके PSO अरुण सिंह भदौरिया ने तुरंत सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) दी। इससे मधु वर्मा के हृदय की धड़कनें दोबारा शुरू हो गईं। इसके बाद विधायक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने भी की तारीफ
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि यदि सीपीआर वक्त पर न दी जाती तो हालत बिगड़ सकती थी। उन्होंने जवान की सूझबूझ और तेजी की सराहना की।
मंत्री की सिफारिश से मिला सम्मान
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, कुछ लोग इसे ड्यूटी मान सकते हैं, लेकिन यह बहादुरी और सही फैसला लेने का उदाहरण है।
5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला
|
सरकार ने दिया विशेष प्रमोशन
मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया। यह कदम न केवल सम्मान है, बल्कि प्रदेश के सुरक्षा कर्मियों के लिए प्रेरणा भी है।
विधायक अब पूरी तरह स्वस्थ
इलाज के बाद राऊ विधायक मधु वर्मा अब पूरी तरह से ठीक हैं और अपने काम में सक्रिय हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
MP News: अनंत अंबानी के वनतारा प्रोजेक्ट की नजर इंदौर के हाथी मोती पर, चार कमेटियों ने जताई आपत्ति
मध्यप्रदेश। मोहन कैबिनेट : दिवाली से पहले पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, मिलेगा छठवें और सातवें वेतनमान का लाभ
इंदौर न्यूज: गुंडा आशीष पाल गिरफ्तार, खौफ फैलाने के लिए लोगों के सिर पर करता था पेशाब
इंदौर के बिल्डर अशोक एरन के यहां GST छापा, विभाग की कार्रवाई जारी