द सूत्र 100 फीसदी सही, इंदौर में ही मिला आसाराम, हेल्थ चेकअप के लिए पहुंचा सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल
दुष्कर्म के आरोप में सजा पाए आसाराम के इंदौर में होने की खबर द सूत्र की सौ फीसदी सही साबित हुई। गुरु पूर्णिमा पर आसाराम इंदौर स्थित आश्रम में थे। शनिवार को वह इंदौर के सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल में दिखे।
INDORE. दुष्कर्म के केस में सजा पाए आसाराम को लेकर द सूत्र की खबर सौ फीसदी सही साबित हुई है। गुरू पूर्णिमा के दिन द सूत्र ने बताया था कि आसाराम इंदौर स्थित आश्रम में हैं और वहां हजारों भक्त उनके दर्शन के लिए पहुंचे हैं। वह 12 साल बाद जेल के बाहर गुरु पूर्णिमा मना रहा है। अब आसाराम की उपस्थिति सार्वजनिक तौर पर दिखी है। शनिवार को वह इंदौर के सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल में दिखे।
हेल्थ चेकअप के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे
शनिवार दोपहर में आसाराम सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल पहुंचा। वह यहां कार से उतरकर व्हील चेयर पर रहे और अस्पताल में करीब आधे घंटे तक रहे। यहां ईको और हार्ट से संबंधित विविध जांच हुई। इस दौरान उनके कई अनुयायी भी अस्पताल पहुंच गए। इसके पहले भी वह अंतरिम जमानत मिलने पर 19 फरवरी को भी अस्पताल में चेकअप के लिए आया था।
आसाराम से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आसाराम की उपस्थिति सार्वजनिक हुई: द सूत्र की रिपोर्ट सही साबित हुई, जिसमें आसाराम की इंदौर में उपस्थिति की जानकारी दी गई थी। आसाराम 12 साल बाद गुरु पूर्णिमा के मौके पर जेल से बाहर थे और इंदौर स्थित आश्रम में हजारों भक्तों के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे: आसाराम शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे। वह व्हीलचेयर पर अस्पताल आए और यहां लगभग आधे घंटे तक जांच करवाई, जिसमें ईको और हार्ट की जांच शामिल थी।
व्हीलचेयर पर अस्पताल में रहे: आसाराम सफेद कुर्ते और केसरिया साफा पहनकर अस्पताल पहुंचे और पूरे समय व्हील चेयर पर रहे। अस्पताल में उनकी जांच के दौरान बाहरी लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया था, और डॉक्टर ने आगे उपचार के लिए सलाह दी।
इंदौर में एक सप्ताह से मौजूद: आसाराम पिछले एक सप्ताह से इंदौर में हैं। गुरु पूर्णिमा और उसके अगले दिन उन्होंने आश्रम में हजारों भक्तों से मुलाकात की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भक्तों के मोबाइल फोन बाहर रखवाए गए थे। आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने जनवरी में अंतरिम जमानत दी थी, जो 12 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
पूरे समय व्हीलचेयर पर ही रहा
सफेद कुर्ते और केसरिया साफा पहने अस्पताल आए आसाराम करीब आधा घंटा रहा और पूरे समय व्हीलचेयर पर ही था। जांच के दौरान फ्लोर पर बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। आसाराम की जांच के बाद डॉक्टर ने आगे उपचार लिखा है।
जानकारी के अनुसार आसाराम करीब एक सप्ताह से इंदौर में ही है। दो दिन तक उन्होंने भक्तों से जमकर मुलाकात की। गुरु पूर्णिमा व उसके अगले दिन, दो दिनों में आश्रम में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। सुरक्षा के लिए और कहीं मुलाकात का वीडियो वायरल नहीं हो इसके लिए सभी के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक आयटम बाहर ही रखवा लिए गए थे। राजस्थान हाईकोर्ट ने जनवरी में अंतरिम जमानत दी थी और इसके बाद लगातार समय बढ़ता गया। अभी 12 अगस्त तक जमानत मिली हुई है।