/sootr/media/media_files/2025/07/12/asaram-indore-health-checkup-2025-07-12-17-45-21.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. दुष्कर्म के केस में सजा पाए आसाराम को लेकर द सूत्र की खबर सौ फीसदी सही साबित हुई है। गुरू पूर्णिमा के दिन द सूत्र ने बताया था कि आसाराम इंदौर स्थित आश्रम में हैं और वहां हजारों भक्त उनके दर्शन के लिए पहुंचे हैं। वह 12 साल बाद जेल के बाहर गुरु पूर्णिमा मना रहा है। अब आसाराम की उपस्थिति सार्वजनिक तौर पर दिखी है। शनिवार को वह इंदौर के सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल में दिखे।
हेल्थ चेकअप के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे
शनिवार दोपहर में आसाराम सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल पहुंचा। वह यहां कार से उतरकर व्हील चेयर पर रहे और अस्पताल में करीब आधे घंटे तक रहे। यहां ईको और हार्ट से संबंधित विविध जांच हुई। इस दौरान उनके कई अनुयायी भी अस्पताल पहुंच गए। इसके पहले भी वह अंतरिम जमानत मिलने पर 19 फरवरी को भी अस्पताल में चेकअप के लिए आया था।
आसाराम से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आसाराम को 12 अगस्त तक अंतरिम जमानत, सुरक्षा के साथ करा सकेंगे इलाज
पूरे समय व्हीलचेयर पर ही रहा
सफेद कुर्ते और केसरिया साफा पहने अस्पताल आए आसाराम करीब आधा घंटा रहा और पूरे समय व्हीलचेयर पर ही था। जांच के दौरान फ्लोर पर बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। आसाराम की जांच के बाद डॉक्टर ने आगे उपचार लिखा है।
ये भी पढ़ें...
इंदौर एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन डॉ. भरत सिंह की याचिका हाईकोर्ट से भी खारिज
स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड लिस्ट में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, जबलपुर, ग्वालियर और बुधनी शामिल
एक सप्ताह से इंदौर में ही आसाराम
जानकारी के अनुसार आसाराम करीब एक सप्ताह से इंदौर में ही है। दो दिन तक उन्होंने भक्तों से जमकर मुलाकात की। गुरु पूर्णिमा व उसके अगले दिन, दो दिनों में आश्रम में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। सुरक्षा के लिए और कहीं मुलाकात का वीडियो वायरल नहीं हो इसके लिए सभी के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक आयटम बाहर ही रखवा लिए गए थे। राजस्थान हाईकोर्ट ने जनवरी में अंतरिम जमानत दी थी और इसके बाद लगातार समय बढ़ता गया। अभी 12 अगस्त तक जमानत मिली हुई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
 - जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 - निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
 
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
/sootr/media/post_attachments/a299855b-0bd.jpg)