/sootr/media/media_files/2026/01/19/ashoknagar-new-collector-2026-01-19-21-02-30.jpeg)
Photograph: (thesootr)
News in Short
- साकेत मालवीय का नाम वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर पैनल में सबसे ऊपर है।
- आनंदधाम ट्रस्ट के अधिकारियों ने कलेक्टर पर संपत्ति नामांतरण के मामले में रिश्वत की मांग की थी।
- बीजेपी हाईकमान तक पहुंची शिकायत, सरकार ने लिया मामला गंभीरता से।
- 'द सूत्र’ की खबर ने मामले को तूल दिया, प्रशासन पर बढ़ा दबाव।
- 21 फरवरी तक कलेक्टर हटाने का फैसला संभव नहीं, चुनावी आचार संहिता के कारण।
News in Detail
अशोकनगर जिले को जल्द नया कलेक्टर मिल सकता है। अब अशोकनगर के नए कलेक्टर हो सकते हैं साकेत मालवीय। 2014 बैच के आईएएस साकेत मालवीय इस रेस में सबसे आगे हैं। वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर उनका नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है।
3 करोड़ के आरोप से मचा हड़कंप
मौजूदा कलेक्टर आदित्य सिंह पर 3 करोड़ की रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप आनंदपुर धाम ट्रस्ट के अधिकारियों ने लगाए थे। ट्रस्ट का दावा है कि संपत्ति के नामांतरण से जुड़े मामले में उनसे अवैध मांग की गई।
ये खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस का आरोप : आनंदपुर धाम की ब्लैकमनी मैनेज कर रहे तीन IAS, अफसर बोले- कानूनी कार्यवाही करेंगे
बीजेपी हाईकमान तक पहुंची शिकायत
आनंदधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस मामले की शिकायत सीधे दिल्ली में बीजेपी हाईकमान से की। शिकायत सामने आते ही सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और कलेक्टर आदित्य सिंह को हटाने को लेकर अंदरूनी मंथन शुरू हो गया।
ये खबर भी पढ़ें...
अशोकनगर कलेक्टर पर 3 करोड़ रुपए मांगने का आरोप? आनंदपुर धाम ने दिल्ली में की शिकायत
‘द सूत्र’ की ब्रेकिंग रिपोर्ट का असर
इस पूरे घटनाक्रम का सबसे पहला खुलासा ‘द सूत्र’ ने किया था। खबर सामने आने के बाद प्रशासन और सरकार दोनों पर दबाव बढ़ा। सूत्रों का कहना है कि इसी रिपोर्ट के बाद सरकार ने कार्रवाई की दिशा में कदम तेज किए।
चुनावी आचार संहिता बनी बाधा
चूंकि प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया से जुड़ा माहौल है, इसलिए सरकार 21 फरवरी तक सीधे कलेक्टर को हटाने का फैसला नहीं ले सकती। इसी कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सरकार ने तीन नामों का पैनल तैयार किया है।
ये खबर भी पढ़ें...
115 मौतों के बाद भी अधूरा रतनगढ़: सियासत, एजेंसियां और सिस्टम सबने रोका शक्तिपीठ का विकास
निर्वाचन आयोग को भेजा गया तीन नामों का प्रस्ताव
निर्वाचन आयोग को भेजे गए पैनल में शामिल नाम इस प्रकार हैं-
- साकेत मालवीय – 2014 बैच, वर्तमान में संचालक कर्मचारी चयन बोर्ड
- विदिशा मुखर्जी – 2015 बैच, वर्तमान में उप सचिव, पीएचई
- सौरभ सोनवणे ( – 2017 बैच, वर्तमान में कमिश्नर नगर निगम, रीवा
इन तीनों में साकेत मालवीय सबसे सीनियर हैं, जिससे उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, साकेत मालवीय का पूर्व प्रशासनिक अनुभव भी इस नियुक्ति में अहम माना जा रहा है। यही वजह है कि उनका नाम पैनल में सबसे ऊपर रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में 32 लाख की धोखाधड़ी, सहायक संचालक पर FIR
साकेत मालवीय की ताजपोशी लगभग तय?
हालांकि, अंतिम फैसला निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद ही होगा, लेकिन वरिष्ठता, अनुभव और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अशोकनगर के नए कलेक्टर के रूप में साकेत मालवीय की नियुक्ति लगभग तय है।
IAS साकेत मालवीय | अशोकनगर कलेक्टर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us