/sootr/media/media_files/2026/01/19/anandpur-dham-2026-01-19-18-26-54.jpeg)
Photograph: (THESOOTR)
News in Short
कांग्रेस ने आनंदपुर धाम पर गंभीर आरोप लगाए कि धाम में अवैध गतिविधियां हो रही हैं।
कांग्रेस ने तीन IAS अफसरों पर काले धन को सफेद करने में मदद करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने वीडियो जारी किए जिसमें अश्लील हरकतें और शोषण दिखाया गया।
कांग्रेस ने कहा कि ट्रस्ट ने आदिवासियों की भूमि पर कब्जा किया और मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है।
कांग्रेस ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि वे जल्द ही हाईकोर्ट का रुख करेंगे।
News in Detail
BHOPAL. कांग्रेस ने अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इस आश्रम में कई सालों से अवैध गतिविधियां चल रही हैं। जिनमें युवकों का शोषण और देह व्यापार के रैकेट का संचालन हो रहा है।
अहिरवार ने प्रदेश के तीन आईएएस पर ट्रस्ट के कालेधन को मैनेज करने का आरोप भी लगाया। इधर तीनों अफसरों ने thesootr से कहा कि वे ऐसे झूठे आरोपों पर एक्शन लेंगे।
कांग्रेस का दावा: IAS अधिकारियों का काले धन को सफेद करने में हाथ
अहिरवार ने आरोप लगाया कि IAS अधिकारी विवेक अग्रवाल, अविनाश लवानिया और मयंक अग्रवाल आनंदपुर धाम ट्रस्ट के माध्यम से काले धन को सफेद करने में मदद कर रहे हैं।
प्रदीप अहिरवार का कहना है कि इस ट्रस्ट की सालाना कमाई करीब 800 करोड़ रुपए है, लेकिन इसके बारे में कोई रिकॉर्ड या हिसाब नहीं रखा जा रहा। ये तीनों अधिकारी ट्रस्ट में नियमित रूप से आते जाते हैं और स्थानीय पंचायतों के सरपंचों द्वारा की गई शिकायतों के बावजूद इन अधिकारियों की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
अशोकनगर कलेक्टर पर 3 करोड़ रुपए मांगने का आरोप? आनंदपुर धाम ने दिल्ली में की शिकायत
वीडियो में दिखाईं आपत्तिजनक गतिविधियां
अहिरवार ने जिन वीडियो का हवाला दिया, उनमें एक वीडियो में युवक अश्लील हरकत करता हुआ दिखाई दे रहा है, और वह युवक दावा करता है कि आनंदपुर धाम का महात्मा उसे शोषित कर रहा है।
दूसरे वीडियो में एक बाबा आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहा है। तीसरे वीडियो में एक बाबा निर्वस्त्र बैठा हुआ दिख रहा है। अन्य वीडियो में एक युवक और महिला सेवादार के आरोप हैं कि कुछ लोग लड़कियों को सौंपने का दबाव बना रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें...
हाईकोर्ट में BRTS पर सुनवाई के दौरान वकीलों के बीच बात, ठेकेदारों से अब 40 फीसदी कमीशन मांगा जा रहा
कांग्रेस का आरोप: मानव तस्करी और सरकारी भूमि पर कब्जा
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि आनंदपुर धाम ट्रस्ट ने आदिवासियों की जमीन और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। प्रदीप अहिरवार ने दावा किया कि 2025 में गौहत्या की शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट से जुड़े कई महात्माओं के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं, और यह पूरा मामला मानव तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है।
कांग्रेस की मांग: न्यायिक जांच और हाईकोर्ट का रुख
कांग्रेस नेताओं ने सरकार से जांच की मांग करते हुए इसे ‘डेरा सच्चा सौदा पार्ट-2’ करार दिया। प्रदीप अहिरवार ने कहा कि वे जल्द ही हाईकोर्ट का रुख करेंगे। उनका कहना था कि पिछले पांच सालों से लगातार इस मामले में शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ये खबर भी पढ़ें...
सीधी भर्ती पर सवाल: मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों की लड़ाई HC पहुंची
आनंदपुर धाम की स्थिति
आनंदपुर धाम का आश्रम अशोक नगर जिला मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर दूर चंदेरी रोड पर स्थित है। 95 साल पहले यह आश्रम महज एक टपरी से शुरू हुआ था, लेकिन अब यह करीब 1500 बीघा में फैला हुआ है।
आश्रम में तीन प्राइवेट बस स्टैंड, एक खुद की फायर ब्रिगेड, और खूबसूरत गार्डन मौजूद हैं। यहां की दीवारें किले जैसी बनाई गई हैं, जिनके ऊपर नुकीले कांच लगे हैं ताकि कोई दीवार फांदकर अंदर न जा सके। आश्रम के मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड खड़े रहते हैं।
कांग्रेस का आरोप: मंत्री और अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं
प्रदीप अहिरवार ने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही कलेक्टर ने इस मामले में कोई ठोस कदम उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया, जबकि शिकायतें लगातार की जा रही हैं।
कांग्रेस का यह आरोप सख्त जांच और कार्रवाई की मांग करता है, और इसके साथ ही ट्रस्ट के संबंध में सरकार से निष्पक्ष न्याय की अपेक्षाएं बढ़ी हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
अफसर बोले- Action लेंगे
आईएएस अविनाश लवानिया ने thesootr को बताया कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है। मैं न तो कभी अशोकगर में पोस्टेड रहा। मैं प्रदीप अहिरवार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा।
आईएएस मयंक अग्रवाल ने भी thesootr को बताया कि इस तरह के किसी मामले में उनका कोई लेना- देना नहीं है। वे जल्द ही लीगल एक्शन लेंगे।
श्री आनंदपुर धाम | कांग्रेस आरोप | आईएएस अविनाश लवानिया | आईएएस मयंक अग्रवाल | आईएएस विवेक अग्रवाल
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us