INDORE. तीन बार के कांग्रेस से पूर्व विधायक अश्विन जोशी मुश्किल में हैं। बात तो मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान की निंदा की थी लेकिन इसी धरना-प्रदर्शन के दौरान आठ मार्च को जोशी महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लेकर ऐसी टिप्पणी कर बैठे कि अब उन पर केस दर्ज होने की तलवार लटक गई है। इस मामले में बीजेपी ने चौतरफा उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खासकर बीजेपी युवा मोर्चा लगातार प्रदर्शन कर रही है।
थाने पर जाकर करेंगे अब एफआईआर की मांग
बीजेपी युवा मोर्चा के इंदौर महानगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने इस मामले में रविवार शाम को जूनी इंदौर थाना पहुंचने की घोषणा कर दी है। साथ ही सभी पदाधिकारियों को बुलाया है। उद्देश्य है कांग्रेस नेता जोशी की अभद्र टिप्पणी को लेकर केस दर्ज करना और जरूरत होने पर इसके लिए उग्र प्रदर्शन करना।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर पुलिस ने ड्रग तस्कर को होटल में बनाया बंधक , फिर 20 लाख रुपए लेकर छोड़ा
इसके पहले राजबाड़ा पर और यह प्रदर्शन हो चुके
इसके पहले रविवार सुबह राजबाड़ा पर जोशी के लगे पोस्टर पर काली स्याही फैंकने का काम हुआ। वहीं इसके पहले शनिवार को उनके पुतले को मानसिक चिकित्सालय में उपचार के भर्ती कराने जैसे प्रद्रर्शन हुए। बीजेपी का कहना था कि जोशी चुनाव हारने और फिर टिकट कटने के बाद मानसिक दिवालिया हो गए हैं और इसके चलते ही ऐसे बयान दे रहे हैं, उन्हें उपचार की जरूरत है।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर के एकलव्य स्कूल में परीक्षाओं के बीच मना जन्मदिन, कैंपस में रील, फोटो शूट
यह बोल गए थे जोशी
जोशी ने प्रदर्शन के दौरान मंच से कहा था कि शहर के लोगों ने पढ़ा-लिखा महापौर चुना, गधा, किसी का काम नहीं, शहर के लोग निराश हुए। शिक्षित लोगों को अब कोई वोट नहीं देगा। पढ़े-लिखे ने पढ़े-लिखों को ही लजवा दिया।
यह खबर भी पढ़ें... पूर्व सीएम शिवराज सिंह का इंदौर में कायम है जलवा, दो बार उमड़े समर्थकों से दिखी ताकत
इसी मंच पर पूर्व मंत्री वर्मा के भी बिगड़े थे बोल
इसी मंच पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के भी बोल बिगड़े थे, उन्होंने मंत्री प्रह्लाद पटेल को सबसे बड़ा भिखारी कहा तो वहीं मुस्लिम भाईयों के साथ मिलकर होली मनाने संबंधी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर उन्हें पाखंडी राजनेता बताया।
यह खबर भी पढ़ें... निवेश, बजट की सुझाव बैठक में किसान हित में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सुना दी खरी-खरी