मुश्ताक मंसूरी@ खंडवा
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुड़ी रेंज के आमा खुजरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर हमला कर दिया। हमलावरों ने वन विभाग के कर्मचारियों को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट करते हुए ट्रैक्टर को छीन लिया और फरार हो गए। इस हमले में तीन वन कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
क्या है पूरा मामला
यह घटना तब हुई जब वन अमला टीम को सूचना मिली कि अतिक्रमणकारी एक ट्रैक्टर का उपयोग कर वन भूमि पर खेती की तैयारी कर रहे हैं। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद, गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र पटेल को मुखबिर से जानकारी मिली कि ट्रैक्टर रायपुर में छुपा कर रखा गया है।
ये खबर भी पढ़िए... बालाघाट में सीएम मोहन यादव की नक्सलियों को चेतावनी, सरेंडर करो नहीं तो मारे जाओगे...
वन विभाग की टीम पर हमला
वन विभाग की टीम रायपुर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त करने की कोशिश की। लेकिन ग्राम नागौतर के पास 20-25 अतिक्रमणकारी अचानक से लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से लैस होकर वन अमले पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पथराव भी किया और कर्मचारियों को घेर लिया। इस हमले में तीन वन कर्मचारी घायल हो गए।
ये खबर भी पढ़िए... पेंशन नियमों में बदलाव: अब 25 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बेटी, विधवा भी होंगी पात्र
ये खबर भी पढ़िए... सस्ता इलाज: पेट की बीमारियों के इलाज में एंडोस्कॉपी की जगह अब ये कैप्सूल दूर करेगी दर्द
ये खबर भी पढ़िए... एमपी में पुलिस भर्ती को मिली मंजूरी, 8500 पदों के लिए मिली स्वीकृति, डीजीपी ने दी जानकारी
हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई
वन अमले ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। रेंजर नरेंद्र पटेल ने कहा कि हमलावर पहले से ही हमले के लिए तैयार थे और हम नागौतर पहुंचे ही थे कि उन पर हमला कर दिया। हमले में महिलाओं का भी समावेश था, जो हमलावरों के साथ थीं।
वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लिया है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। इस घटना से यह साफ है कि वन भूमि पर अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ रही है और इससे निपटने के लिए वन अमले को अपनी सुरक्षा बढ़ानी होगी।